बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा बयान दिया है। योगी ने कहा कि एक मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सरकार है।
योगी ने आगे कहा कि मौलाना को लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन सरकार ने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो सबक सिखाया गया है, उससे आने वाली पीढ़ियां भी दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में व्यवस्था को रोकने का यही चलन था। लेकिन 2017 के बाद उनकी सरकार ने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।
पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी।
गौरतलब है कि बरेली में आई लव मोहम्मद को लेकर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। हिंसा में तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की गई।
पुलिस ने इस मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 1700 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की हैं और अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पहले मौलाना तौकीर रज़ा को हाउस अरेस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। पुलिस उनके और उनके समर्थकों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। संभावना है कि पुलिस उनकी औपचारिक गिरफ्तारी दिखा सकती है।
बरेली में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी और दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
*बरेली बवाल पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा
— IBC24 News (@IBC24News) September 27, 2025
▶️कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा। वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जाम कर देंगे लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा… pic.twitter.com/SI7QgIRnY1
यह इतिहास रचने का मौका! महिला वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत की हुंकार
सत्यमेव जयते : बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर समीर वानखेड़े का संक्षिप्त जवाब
मां ने बच्चे को दवा पिलाने के लिए चली ऐसी चाल, इंसानियत से उठा भरोसा!
आधी रात का हाईवोल्टेज ड्रामा: सुपर ओवर में भारत विजयी, विवादास्पद अंपायरिंग ने श्रीलंका को जीवनदान दिया, भड़के प्रशंसक
भारतीय गेंदबाज राहुल चाहर ने इंग्लैंड में मचाया तहलका, तोड़ा 166 साल पुराना रिकॉर्ड!
क्या प्रकाश राज को घुसपैठिए प्यारे? भारत में 2 करोड़ बाह्य , सरकार के अरबों खर्च!
गौहर खान का अमाल मलिक पर वार: आपका कैरेक्टर दोगला आ रहा है, आप किसी के नहीं हैं!
IND vs SL: सांसें थमी, सुपर ओवर में रोमांच, अंत में भारत की यादगार जीत!
सुपर ओवर में बवाल: साफ रन आउट, फिर भी बल्लेबाज नॉट आउट!
UNGA में शहबाज शरीफ का झूठ: भारत के 7 लड़ाकू विमानों को कबाड़ बताने से लेकर ट्रंप को शांति दूत कहने तक