भारत 30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, जिसका आगाज भारत और श्रीलंका के मुकाबले से होगा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि यह उनकी टीम के लिए इतिहास रचने का सुनहरा अवसर है.
हरमनप्रीत से अक्सर पूछा जाता है कि यह विश्व कप उनके और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्या मायने रखता है. उन्होंने जवाब दिया कि यह इतिहास रचने का मौका है.
हरमनप्रीत ने कहा, यह हम सभी के लिए घरेलू विश्व कप है और हम इसे अपने उन सभी समर्थकों के लिए खास बनाना चाहते हैं जिन्होंने पूरे सफर में टीम का साथ दिया है. भारतीय टीम का नेतृत्व करना, वह भी घरेलू विश्व कप में, एक बड़ा सम्मान है. टीम और मैं इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए प्रेरित हैं, क्योंकि हम ट्रॉफी हर हाल में जीतना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा, इस विश्व कप की तैयारी का सफर शानदार रहा है, जिसने हमें एक टीम के रूप में बेहतर बनने की चाहत में सीखने, भूलने और फिर से सीखने का मौका दिया है. इसने न केवल टीम को और भी करीब ला दिया है, बल्कि हमारे अंदर आईसीसी ट्रॉफी जीतने की ललक भी जगा दी है.
भारतीय महिला टीम ने अब तक एक बार भी आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं उठाई है. हरमनप्रीत का मानना है कि भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार आगे बढ़ रही है और इस बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतकर इस बाधा को पार करना चाहेगी.
हमेशा की तरह, यह प्रतिस्पर्धा कड़ी है, लेकिन टीम को अपने कौशल, तैयारियों और आने वाली किसी भी चुनौती से पार पाने की दृढ़ता पर पूरा भरोसा है. घरेलू और बाहरी मैदानों पर खेले गए हालिया परिणाम भी टीम के लिए उत्साहजनक रहे हैं और हम विश्व कप में इस लय को बरकरार रखने के लिए उत्सुक हैं, हरमनप्रीत ने कहा.
उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में तैयारी शिविरों और उससे पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (COA) में तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं. इन शिविरों से विश्व कप से ठीक पहले अपने खेल को निखारने में मदद मिली है.
हरमनप्रीत ने कहा, हमारी विश्व कप टीम में सभी विभागों में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, प्रतीक रावल, ऋचा घोष और उमा छेत्री जैसी बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं. गेंदबाजी भी उतनी ही प्रभावशाली है, जिसमें रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी के साथ युवा और होनहार क्रांति गौड़, एन श्री चरणी और राधा यादव भी शामिल हैं. दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर के रूप में तीन ऑलराउंडर भी हैं जो मैच का रुख भारत की ओर मोड़ सकते हैं.
India are #CWC25 ready 👊📸
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) September 26, 2025
Book your tickets now 🎟️: https://t.co/xQX5nsDa0b
1. Harmanpreet Kaur
2. Deepti Sharma
3. Smriti Mandhana
4. Jemimah Rodrigues pic.twitter.com/cGAPczUCEE
यह इतिहास रचने का मौका! महिला वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत की हुंकार
तलाक विवाद पर धनश्री वर्मा का खुलासा: एलिमनी पर कही ये बड़ी बात
मैडम जी ने ठोकी कार, फिर कैब वाले को मारने दौड़ी! सड़क पर जमकर हुआ कलेश
तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़: 29 की मौत, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!
पीएम मोदी ने लॉन्च किया स्वदेशी 4G नेटवर्क, सौर ऊर्जा से संचालित होंगे नए टावर
ऑपरेशन करते समय गिरी छत! बिहार के अस्पताल में जान बचाने वालों की जान खतरे में!
अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 की मौत, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को लगाया घायलों की निगरानी में
लेह हिंसा का खुलासा: डीजीपी ने बताया सुनियोजित हमला, 4 की मौत, दर्जनों घायल
बिहार चुनाव: घुसपैठियों को बाहर करेंगे VS नीतीश अब बिहार चलाने लायक नहीं - अमित शाह और तेजस्वी में ज़ोरदार टक्कर
मुख्यमंत्री यादव ने बांटे 2100 मुफ्त हेलमेट, सड़क सुरक्षा रैली को दिखाई हरी झंडी