भोपाल: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज भोपाल में सेवा पखवाड़ा के तहत युवाओं को मुफ्त हेलमेट वितरित किए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दोपहिया वाहन रैली को भी हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए दोपहिया वाहन रैली निकाली गई है। इसका मकसद पूरे भोपाल को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 2100 मुफ्त हेलमेट वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान हेलमेट हमारी सुरक्षा में बहुत मददगार होते हैं।
उन्होंने लोगों से जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की और कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। इसलिए सभी को जागरूक होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से धीमी गति से वाहन चलाने, सतर्क रहने और दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि सेवा पखवाड़ा के तहत आज भोपाल के अटल पथ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए एक दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने युवाओं को मुफ्त हेलमेट भी बांटे और उनके सुरक्षित जीवन की कामना की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भोपाल जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति लागू की है। इसके तहत हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल या सीएनजी देने पर रोक लगा दी गई है। यह निर्देश शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर लागू हो गया है।
*सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज भोपाल में अटल पथ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए आयोजित दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट वितरित कर सुरक्षित जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 27, 2025
मैं अपने सभी बेटे-बेटियों से अपील करता हूँ कि तेज रफ्तार… pic.twitter.com/JXrKXCfVa3
UNGA में भारत की बेटी ने खोली पाकिस्तान की पोल, लादेन का ज़िक्र कर शहबाज शरीफ को किया बेनकाब
ट्रंप का ऐलान: गाजा युद्ध समाप्ति समझौते के करीब, जल्द मिलेगी खुशखबरी!
करूर रैली में भगदड़: 31 से अधिक की मौत की आशंका, PM मोदी ने जताया दुख
अंडमान सागर में खुदाई: 300 मीटर पर मिला नैचुरल गैस का विशाल भंडार!
दिवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! दो नई स्पेशल ट्रेनें
तमिलनाडु: विजय की रैली में भगदड़, 20 लोगों की मौत की आशंका
गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, थार डिवाइडर से टकराई; पांच की मौत
करूर में विजय की रैली में भगदड़, बच्चों समेत 10 की मौत की आशंका
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ कपल का प्राइवेट मूमेंट, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप!
पीएम मोदी ने लॉन्च किया स्वदेशी 4G नेटवर्क, सौर ऊर्जा से संचालित होंगे नए टावर