भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ एक याचिका दायर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि आर्यन खान द्वारा निर्देशित सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिए उनकी छवि खराब की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पत्रकारों के सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, पर सत्यमेव जयते कहना चाहेंगे.
वानखेड़े शनिवार को मुंबई के गोवंडी इलाके में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा आयोजित एक नशा विरोधी कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर और पूर्व मुंबई में ड्रग्स का सेवन बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना ज़रूरी है.
उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावकों से बात करने के लिए एक शिविर आयोजित किया गया था. उन्हें खुशी है कि वह बच्चों, माताओं और धार्मिक नेताओं से बात कर पाए और उन्हें कानूनी प्रावधानों को समझाने की कोशिश की.
दिल्ली हाई कोर्ट में वानखेड़े की तरफ से दायर मानहानि के मामले पर भी सुनवाई हुई. वानखेड़े का आरोप है कि बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज उनकी छवि को खराब करने और ड्रग्स एजेंसियों पर अविश्वास फैलाने की कोशिश करती है. उनका कहना है कि यह शो झूठा और भ्रामक है और जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए बनाया गया है.
वानखेड़े ने कोर्ट से इस सीरीज को रोकने, उनके खिलाफ बनाई गई सामग्री को हटाने और नुकसान की भरपाई करने की मांग की थी. उन्होंने 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की भी मांग की थी.
कोर्ट ने वानखेड़े के वकील से पूछा कि उन्होंने दिल्ली में मुकदमा क्यों दायर किया है? कोर्ट ने उन्हें याचिका में संशोधन करने का समय दिया. जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने वानखेड़े को याचिका में संशोधन करने की सलाह दी और दिल्ली में इसे दायर करने का वैध कारण मांगा.
कोर्ट ने समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया कि यह दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं है.
आर्यन खान की सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप’ पर बनी है. पहले एपिसोड में बॉलीवुड सेलेब्स की एक सक्सेस पार्टी दिखाई गई है, जिसके बाहर एक अधिकारी ड्रग का सेवन कर रहे एक लड़के को गिरफ्तार करता है. इस किरदार को समीर वानखेड़े से मिलता-जुलता दिखाया गया है.
साल 2021 में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गोवा जा रहे एक क्रूज से आर्यन खान और उनके दोस्तों को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उस समय समीर वानखेड़े जोनल डायरेक्टर थे. हालांकि, 27 मई, 2022 को आर्यन खान और 5 अन्य लोगों को पर्याप्त सबूतों के अभाव में क्लीन चिट दे दी गई थी.
#WATCH | Mumbai: On Bads of Bollywood series, Former Mumbai NCB Zonal Director Sameer Wankhede says, I won t comment on all this. I ll just say one thing: Satyamev Jayate.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
In our Mumbai area, the issues of drug consumption, and especially in Northern Mumbai or Eastern… pic.twitter.com/4oGMnyYQVX
क्या आपके सुझाव लिखेंगे उत्तर प्रदेश का भविष्य?
हार्दिक पांड्या को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर! ये ऑलराउंडर लेगा उनकी जगह
मौलाना भूले सत्ता का गणित, योगी ने भरी हुंकार - दंगा करने वालों को सिखाएंगे सबक!
एशिया कप फाइनल: भारत की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव! ये होंगे वो 11 धुरंधर
चिप से जहाज तक, भारत को आत्मनिर्भर बनाने का PM मोदी का संकल्प!
महाराष्ट्र में अब पहली कक्षा से होगी खेती की पढ़ाई!
वापसी का ऐलान! टीम इंडिया से दरकिनार, चाहर का इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में तूफान!
दिवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! दो नई स्पेशल ट्रेनें
पीएम मोदी की बड़ी सौगात: पूरे भारत में लॉन्च हुई BSNL 4G सेवा
ICC के इस नियम ने सूर्यकुमार यादव सहित भारतीय टीम को किया हैरान, सुपर ओवर में दिखा भरपूर रोमांच!