उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद घुटन महसूस कर रहे थे जगदीप धनखड़: करीबी अभय चौटाला का चौंकाने वाला खुलासा
News Image

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उनके करीबी माने जाने वाले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रमुख अभय सिंह चौटाला ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ काफी परेशान थे और उन्हें सरकारी आवास में रहना मुश्किल लग रहा था।

अभय चौटाला ने बताया कि जगदीप धनखड़ ने उनसे कहा था कि पद छोड़ने के बाद उन्हें सरकारी घर में घुटन महसूस हो रही है। उन्होंने कहा था, मेरा इस घर में मन नहीं लगता, यहां रहना मेरे लिए बेहद मुश्किल है। इसी वजह से उन्होंने नया ठिकाना तलाशने का मन बना लिया था।

अभय चौटाला ने याद किया कि जब धनखड़ ने उनसे रहने की जगह को लेकर चर्चा की, तो उन्होंने उन्हें अपने फार्महाउस का ऑफर दिया। चौटाला ने कहा कि धनखड़ के स्टेटस के हिसाब से फ्लैट में रहना शोभा नहीं देगा। उन्होंने उन्हें अपने फार्म को अपना घर मानकर रहने की सलाह दी, चाहे छह महीने लगें या दो साल, जब तक उनका नया मकान तैयार नहीं हो जाता।

धनखड़ ने चौटाला का सुझाव माना और वे दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर स्थित चौटाला परिवार के फार्महाउस में शिफ्ट हो गए।

धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को अचानक इस्तीफा देते हुए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था। लेकिन चौटाला के खुलासे ने इस बहाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चौटाला का कहना है कि धनखड़ पूरी तरह फिट हैं। वे रोज सुबह-शाम टेबल टेनिस खेलते हैं और दोनों वक्त स्विमिंग भी करते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कारणों को लेकर उनका इस्तीफा देना अब और भी रहस्यमयी लगता है।

अभय चौटाला ने यह भी बताया कि उनका धनखड़ परिवार से 40 साल पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि धनखड़ उनके परिवार के सदस्य हैं, मेहमान नहीं।

गौरतलब है कि इस्तीफे के बाद भी धनखड़ 42 दिन तक उपराष्ट्रपति आवास में रहे। 1 सितंबर 2025 को उन्होंने आवास खाली किया और उसी दिन छतरपुर फार्महाउस में शिफ्ट हो गए। नियम के मुताबिक, वे 15 महीने तक सरकारी घर में रह सकते थे, लेकिन उनके मुताबिक वह माहौल उन्हें बिल्कुल रास नहीं आ रहा था।

अभय चौटाला ने आगे बताया कि सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल इंस्टीट्यूट में तैयार किए गए चौटाला म्यूजियम का उद्घाटन भी धनखड़ से करवाया जाएगा।

अभय चौटाला के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारण बताने वाले धनखड़ अब पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं। ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर असली वजह क्या थी? क्या उनके इस्तीफे के पीछे कोई दबाव था या फिर निजी असहजता?

अभय चौटाला के खुलासे ने साफ कर दिया है कि इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ के सामने सबसे बड़ी समस्या उनका रहन-सहन था। सरकारी आवास में घुटन महसूस करने वाले पूर्व उपराष्ट्रपति अब चौटाला के फार्महाउस में राहत की जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन असली सवाल यह है कि क्या इस्तीफे के पीछे यही एक कारण था, या कहानी में कुछ और भी छिपा है?

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कटक में बवाल: हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट बंद, कल बंद का आह्वान

Story 1

पक्षियों के सामने लड़की का बेहोशी का नाटक, फिर जो हुआ, दिल जीत लेगा!

Story 1

कटक में हिंसा: आगजनी और तोड़फोड़, इंटरनेट बंद

Story 1

IND vs PAK: टॉस में पाकिस्तानी कप्तान की धोखाधड़ी! वीडियो से खुली पोल

Story 1

दुनिया का पहला: इच्छा मृत्यु के बाद दिल प्रत्यारोपण - नैतिकता पर छिड़ी बहस!

Story 1

बिहार चुनाव: 22 नवंबर से पहले हो सकती है वोटिंग, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान

Story 1

महिला विश्व कप में विवाद: हरमनप्रीत कौर ने फातिमा सना से नहीं मिलाया हाथ!

Story 1

टीम इंडिया को 5 खिताब दिलाकर रोहित शर्मा कैसे बने नंबर 1 कप्तान?

Story 1

जंगलराज से विकासराज: नीतीश कुमार और NDA की देन, बोले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी

Story 1

तू चल मैं आया... दोस्त ने एक्सीडेंट में भी निभाई दोस्ती!