रोहित शर्मा का वनडे कप्तान के रूप में सफर अब समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे टीम का नेतृत्व शुभमन गिल करेंगे, जबकि रोहित एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर जो विरासत छोड़ी है, उसे भुलाना आसान नहीं होगा.
रोहित शर्मा का बतौर कप्तान करियर खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम की कमान शुभमन गिल संभालेंगे. रोहित ने अपनी कप्तानी में वो कमाल कर दिखाया, जो एमएस धोनी और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. आंकड़े बताते हैं कि वनडे इतिहास में रोहित शर्मा भारत के सबसे सफल कप्तान हैं.
कम से कम 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में रोहित का विनिंग प्रतिशत दुनिया भर में सबसे ज्यादा है. यानी रोहित शर्मा सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नंबर 1 कप्तान साबित हुए हैं. रोहित ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए वो कमाल कर दिखाया, जिसे सदियों तक याद किया जाएगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे में 56 मुकाबले खेले, जिनमें से 42 में जीत हासिल की, जबकि सिर्फ 12 मैचों में हार झेलनी पड़ी. एक मैच टाई रहा और एक रद्द हुआ. इस दौरान टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 76 रहा, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी कप्तान से सबसे अधिक है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने सबसे पहले 2018 में एशिया कप जिताया, फिर इसे 2023 में भी दोहराया. वनडे विश्व कप 2023 में बिना कोई मैच हारे फाइनल तक का सफर तय किया. फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया.
कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का बल्ला पहले से कहीं ज्यादा चमका. कप्तानी के दौरान उन्होंने 55 पारियों में 2506 रन बनाए, इस दौरान औसत 52.20 रहा. बतौर कप्तान रोहित ने 5 शतक लगाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. उनके बल्ले से 17 अर्धशतक भी निकले. रोहित ने लीडर के तौर पर 251 चौके और 126 छक्के जड़े. 208* उनका बेस्ट स्कोर रहा. वो दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत प्रतिशत (कम से कम 100 मैच)
रोहित शर्मा ने भारत को बतौर कप्तान ये खिताब जिताए:
रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद 2022 में तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने थे. इसके एक साल बाद ही उन्होंने टीम तैयार की और वनडे विश्व कप 2023 में बिना कोई मैच हारे भारत को फाइनल में ले गए, हालांकि खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया बाजी मार गई, लेकिन रोहित ने हार नहीं मानी और 7 महीने बाद भारत को टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बना दिया. फिर कुछ महीने बाद यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जितवाई. अब जब उनसे कप्तानी छीनी गई तो फैंस इस फैसले से हैरान हैं, क्योंकि सभी मानकर चल रहे थे कि टी20 और टेस्ट को अलविदा कहने वाले रोहित 2027 का वनडे विश्व कप अपनी कप्तानी में खेलेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
Dear BCCI,
— Tanay (@tanay_chawda1) October 4, 2025
Give a single reason for removing Rohit Sharma as captain ??#BCCI #RohitSharma #captaincy pic.twitter.com/WZxS9OuK2X
स्मृति मंधाना का विश्व रिकॉर्ड बनाने का सपना टूटा, 28 साल पुराना कीर्तिमान अधूरा
कीड़ों के हमले से रुका भारत-पाक मुकाबला, मैदान पर छिड़का गया कीटनाशक!
IND-W vs PAK-W: टॉस में खुलेआम धोखा! मैच रेफरी की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद
महाकाल के दरबार में गब्बर , भस्म आरती में हुए शामिल
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बड़ा फैसला संभव!
अब Robot भी कर सकता है Kung Fu! मस्क ने दिखाया टेस्ला के रोबोट का हैरतअंगेज टैलेंट
भारत-पाक मैच में फिर विवाद, रनआउट पर बवाल, मैदान में उतरी कप्तान!
भारत-पाक मुकाबले में टॉस पर बवाल: क्या मैच रेफरी ने की बड़ी गलती?
बिहार विधानसभा चुनाव: 22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, मतदाताओं से भागीदारी की अपील
ईरानी कप में बवाल: यश ढुल और यश ठाकुर मैदान पर भिड़े, मारने को हुए उतारू!