भारत में अपनी दुकान पर पाकिस्तानी सामान ! कौन खरीद रहा पड़ोसी मुल्क की ब्यूटी क्रीम?
News Image

भारत में कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स पर मेड इन पाकिस्तान चीजें बेची जा रही हैं. मई में खबर दिखाने के बाद इन पोर्टल्स पर कार्रवाई की बात की गई थी. लेकिन चार महीने बाद भी पाकिस्तान में बने सामान भारत में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं.

एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है, जिसकी टैगलाइन है आपकी अपनी दुकान . इसी दुकान पर खुलेआम पाकिस्तानी सामान की बिक्री हो रही है. जो कंपनी खुद को भारत की अपनी दुकान कहती है, वही दुश्मन देश की चीजें बेच रही है.

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन खुलेआम भारत में पाकिस्तानी प्रोडक्ट बेच रही है. यह सब तब हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबारी रिश्ता खत्म हो चुका है.

amazon.in वेबसाइट पर एक क्रीम लिस्टेड है, जिसके डिब्बे पर नाम नहीं दिख रहा. प्रोडक्ट का नाम है ORIGINAL DAY & NIGHT CREAM. डिटेल्स चेक करने पर पता चला कि यह क्रीम पाकिस्तान में बनी है. अमेजन पर हर प्रोडक्ट की COUNTRY OF ORIGIN लिखी होती है. इस क्रीम में पाकिस्तान लिखा है.

कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी मिले जिनके नाम में सांकेतिक रूप से पाकिस्तान लिखा था, जैसे एक प्रोडक्ट पर PAK लिखा था. एक और प्रोडक्ट पर PAKISTA _ लिखा गया था.

अमेजन की वेबसाइट पर न जाने कितनी क्रीम्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. एक प्रोडक्ट है गोरे ब्यूटी क्रीम, जो असल में पाकिस्तान की कंपनी है, लेकिन इसे वेबसाइट पर बड़े अक्षरों में मेड इन इंडिया लिखकर बेचा जा रहा है.

प्रोडक्ट के डिब्बे पर महाराष्ट्र का पता लिखा गया है. लेकिन एक यूजर ने रिव्यू में लिखा है कि उन्होंने मेड इन इंडिया ऑर्डर किया था, लेकिन सामान मेड इन पाकिस्तान था.

यह amazon.in यानी भारत के लिए बनाई गई वेबसाइट पर बिक रही है. जांच में पता चला कि ये प्रोडक्ट ग्रेटर नोएडा में डिलीवर भी हो जाएगा.

meesho नाम की वेबसाइट पर भी पाकिस्तानी क्रीम्स और लोशन बिक रहे हैं. 2 मई को भारत सरकार ने फैसला लिया था कि अब पाकिस्तान से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई व्यापार नहीं होगा.

हाल ही में खबर आई कि DRI मुंबई ने महाराष्ट्र के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर 12 करोड़ मूल्य के 800 मीट्रिक टन पाकिस्तानी ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सूखे खजूर से लदे 28 कंटेनर्स को जब्त किया है. इन चीजों को UAE में निर्मित सामान बताकर भारत लाया जा रहा था.

जांच में पता चला है कि ये कंटेनर पाकिस्तान से वाया दुबई आए हैं. इस पूरे नेक्सस में पाकिस्तान, भारत और दुबई में बैठे अलग-अलग नेटवर्क्स शामिल हैं.

इन चीजों से जो कमाई हो रही है, उसका मुनाफा पाकिस्तान को हो रहा है.

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर पाकिस्तान के सामानों की बिक्री को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी नेता निलोत्पल पांडे ने शिकायत भी की थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा था कि इसकी जांच होगी. बावजूद इसके पाकिस्तान के सामान खुलेआम ऑनलाइन मार्केट पर बिक रहे हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

टैरिफ युद्ध के बीच बदले ट्रंप के सुर: मैं भारत और पीएम मोदी दोनों के बहुत करीब हूं

Story 1

बिहार में अनोखा जुगाड़: जनरेटर से खींचा ट्रैक्टर, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

राजा चार्ल्स का पीएम मोदी को जन्मदिन का विशेष उपहार: कदम्ब का पौधा!

Story 1

ध्रुव जुरेल का धमाका: ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ जड़ा शतक, भारत अब भी पीछे!

Story 1

वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का राहुल गांधी को करारा जवाब, कहा - आरोप गलत और निराधार

Story 1

KBC 17: दृष्टिबाधित IAS अधिकारी की बात सुन भावुक हुए अमिताभ बच्चन!

Story 1

बहुत देर कर दी, वापस जाओ : बाढ़ पीड़ितों का कंगना पर फूटा गुस्सा

Story 1

बिग बॉस में अमाल मलिक का खुलासा: प्रेग्नेंसी में मां का दर्द और पिता-चाचा के रिश्ते का सच

Story 1

जनजातीय नायकों को CM यादव की श्रद्धांजलि: बिना मुकदमे तोप से उड़ाए गए थे शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ

Story 1

ट्रंप का अमेरिका बना बिहार ? कुत्ते ने डाला वोट, मचा हड़कंप!