इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच लखनऊ में खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़ दिया।
तीसरे दिन स्टम्प्स तक इंडिया-ए ने 103 ओवर में 4 विकेट खोकर 403 रन बना लिए हैं। जुरेल 113 रन और देवदत्त पडिक्कल 86 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत-ए अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से 129 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 532 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी रही। अभिमन्यु ईश्वरन और नारायण जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। अभिमन्यु 44 रन बनाकर लियाम स्कॉट की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि जगदीशन ने 64 रन बनाए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन ने 73 रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर केवल 8 रन बनाकर कोरी रोचिकियोली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
222 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 247 गेंदों में 181 रनों की साझेदारी की। जुरेल ने 114 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट, कोरी रोचिसीओली, लियाम स्कॉट और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिए हैं।
ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25 मैचों की 36 पारियों में 47.34 की औसत से 1515 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक और 12 अर्धशतक हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 10 मैचों में 47.25 की औसत से 189 रन बनाए हैं, जिसमें जुरेल के नाम पर 2 अर्धशतक दर्ज हैं।
जुरेल ने इंग्लैंड दौरे पर भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़े थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह मिली, जहाँ उन्होंने 19 और 34 रनों की इनिंग्स खेली। अब तक जुरेल 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 36.42 की औसत से 255 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक जड़ा है।
*In his zone. At his home. Dhruv Jurel, with A very special hundred in Whites! 🇮🇳🔥💯 pic.twitter.com/wYXKhOoKQk
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 18, 2025
पटना में कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन: जमीन चोर, गद्दी छोड़ के लगे नारे, सरकार पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
पटरी से उतरी ट्रेन को वापस कैसे लाते हैं ट्रैक पर? वायरल हुआ अनदेखा तरीका
भारतीय टीम के मुकाबलों में पाकिस्तान की नज़र, पूर्व क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप
एशिया कप: एंडी पाइक्रॉफ्ट ने PCB से नहीं मांगी माफी, पाकिस्तान फैला रहा कोरा झूठ!
जीएसटी सुधार: मुख्यमंत्री योगी ने बताया आर्थिक क्रांति
टायर से बना दिया कूलर! गजब का देसी जुगाड़
खाना नहीं बना तो थाली में थूक देंगे : राहुल गांधी पर कंगना रनौत का तीखा हमला
केरल में छात्रों का तूफानी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से गृह विभाग त्यागने की मांग!
NPS से UPS स्विच: सरकारी कर्मचारियों के लिए वित्त मंत्रालय का ज़रूरी संदेश, 30 सितंबर 2025 तक का समय!
वोट डिलीट, गलत मोबाइल नंबर: राहुल गांधी ने EC पर लगाए गंभीर आरोप