एशिया कप 2025 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मैच में हुई कुछ घटनाओं को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मैच की शुरुआत में टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों का हाथ न मिलाना और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का सीधे ड्रेसिंग रूम चले जाना, PCB को नागवार गुजरा. PCB ने इस घटना के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया है.
PCB ने एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है, उनका आरोप है कि पायक्रॉफ्ट भारतीय टीम का पक्ष लेते हैं और उनके फैसले प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि, ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी इस मामले में अपनी राय दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि एंडी पायक्रॉफ्ट हमेशा भारतीय टीम के मैचों में उपस्थित रहते हैं और उनका पक्ष लेते हैं.
राजा ने कहा कि एंडी पायक्रॉफ्ट भारतीय टीम के मुकाबलों में विशेष रूप से मौजूद रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा करवाए जाने वाले टॉस में पायक्रॉफ्ट हमेशा मौजूद होते हैं. राजा के अनुसार डेटा बताता है कि पायक्रॉफ्ट 90 बार भारतीय टीम के मैचों में रेफरी रहे हैं.
रमीज राजा ने इस रवैये को एकतरफा बताया है और कहा है कि न्यूट्रल प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं होना चाहिए. उनके अनुसार रेफरी और मैच ऑफिशियल्स का उद्देश्य निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता.
एंडी पायक्रॉफ्ट ने अब तक टीम इंडिया के 124 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 107 और पाकिस्तान के लिए 103 मैचों में भी मैच रेफरी के रूप में काम किया है.
ICC ने स्पष्ट किया है कि मैच रेफरी का काम केवल मैच की प्रक्रिया की निगरानी करना है और उनका निर्णय ऑन-फील्ड फैसलों पर प्रभाव नहीं डालता.
Ramiz Raja says match referee
— kiran parmar (@kiranaparmar72) September 18, 2025
“Andy Pycroft is a favourite of India.
He has been the referee 90 times in India s matches” #PakistanCricket pic.twitter.com/wyRQOZ5Wgg
भारत बनाम पाकिस्तान: 284 छक्के लगाने वाला तूफ़ान मचाएगा! क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे प्लेइंग 11 में एंट्री?
आर्यन खान की वेब सीरीज में समीर वानखेड़े जैसा किरदार, इंटरनेट पर मचा कोहराम!
बिहार में अनोखा जुगाड़: जनरेटर से खींचा ट्रैक्टर, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान और सऊदी अरब की ऐतिहासिक रक्षा डील: क्या भारत का खेल बिगड़ेगा?
बाढ़ पीड़िता से उलझीं कंगना रनौत, सुनाई अपने रेस्टोरेंट की बिक्री की कहानी
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर फिर बवाल, आंसू गैस और पत्थरबाजी से दहला इलाका, कई घायल
अश्विन की वापसी: फिर पहनेंगे भारत की जर्सी, इस दिन उतरेंगे मैदान पर!
नबी की तूफानी पारी: छह छक्के और श्रीलंका के लिए खतरे की घंटी!
एशिया कप: क्या भारत-पाक मुकाबले में फिर दिखेगी नो-हैंडशेक की तल्खी?
पाकिस्तानी खिलाड़ी का थ्रो अंपायर को लगा, मैदान से बाहर!