मनाली: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। मनाली में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंची कंगना का एक पीड़ित महिला से विवाद हो गया।
पीड़ित महिला जब अपनी परेशानी बताने की कोशिश कर रही थी, तो कंगना रनौत ने उसे चुप करा दिया और अपनी समस्याएं गिनाने लगीं। कंगना ने महिला से कहा, आप मुझसे सवाल करें, चढ़ाई न करें। आप हमें नोचने आएंगे तो कैसे काम करेंगे? मेरा भी रेस्टोरेंट यहां है, उसे भी नुकसान हो रहा है।
कंगना रनौत मंडी में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंची थीं। तभी एक महिला उनके पास आई और अपनी आपबीती सुनाने लगी। कंगना लोगों से बात कर रही थी, लेकिन महिला बीच-बीच में टोक कर उन्हें अपनी बात सुनाना चाहती थी।
इस पर कंगना रनौत नाराज हो गईं और उससे मुखातिब होते हुए पूछा कि क्या वह उन पर चढ़ाई करने आई है या सवाल करने आई है। उन्होंने कहा कि वह भी वहीं की वासी हैं और अगर लोग उन्हें नोचेंगे तो वह काम कैसे कर पाएंगी।
कंगना रनौत ने महिला को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनका भी घर यहां है और वह भी सिंगल वुमन हैं। उन्होंने कहा कि उनके रेस्टोरेंट में कल सिर्फ 50 रुपये की बिक्री हुई।
कंगना ने कहा, मेरा भी दर्द आप समझिए। मेरी भी सिंगल वुमन हूं, आप ही की तरह। मेरी बात भी सुनिए। ऐसे अटैक मत कीजिए कि कुछ कर नहीं रही हैं। आज हम यहां पर हैं, यही जानने के लिए कि क्या काम हुआ है। 10 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। यह जानना जरूरी है।
कांग्रेस ने कंगना रनौत के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आपदा के समय बीजेपी सांसद को जनता के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन कंगना रनौत का बयान बताता है कि वह न केवल लोगों की पीड़ा से कट गई हैं, बल्कि बीजेपी के भीतर भी खींचतान चल रही है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जनता उम्मीद लेकर कंगना के पास पहुंची, मगर उन्हें तंज सुनना पड़ा।
मनाली दर्द जानने पहुँची कंगना रनौत ,सुनाने लगी खुदका दर्द
— Real or Reel (@Real_Or_Reel) September 18, 2025
बोली मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रूपये की सेल हुई ,15 लाख स्टाफ की सेलरी व खर्चा #Manali @Kangna_Ranaut1 pic.twitter.com/etdqLLuLG1
राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर बिहार में सियासी घमासान, JDU नेताओं का करारा जवाब
खाना नहीं बना तो थाली में थूक देंगे : राहुल गांधी पर कंगना रनौत का तीखा हमला
नहीं चलेगा अफगानिस्तान का बहाना, UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया, कहा- आतंक पर लगाम लाए PAK
एशिया कप: क्या भारत-पाक मुकाबले में फिर दिखेगी नो-हैंडशेक की तल्खी?
बाहुबली के गढ़ में तेजस्वी का घोड़ा मार्च: अनंत सिंह को बताया गद्दार
असम भाजपा का AI वीडियो: ओवैसी और कांग्रेस ने साधा निशाना, मचा सियासी घमासान
राह चलता बेचारा आदमी, बंदर ने किया अचानक हमला! वायरल हुआ वीडियो
एचडीएफसी बैंक कर्मचारी का ऑडियो वायरल: पढ़े-लिखे होते तो अच्छी कंपनी में होते...गंवार हो, तभी तो सेना में हो
जब अटल ने मोदी को याद दिलाया राजधर्म , फिर गूंजी 2002 की वो बात
अनंत सिंह के ऐलान के बाद तेजस्वी की घोड़े पर सवारी, क्या हैं इसके सियासी मायने?