पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बुधवार को मोकामा पहुंचे। यहां उन्होंने बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के गढ़ में उन्हीं के अंदाज में शक्ति प्रदर्शन किया।
तेजस्वी यादव ने अपने रथ को छोड़कर घोड़े पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने अनंत सिंह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, पिछली बार जिसको हमने जिताया था वह गद्दार निकला। तेजस्वी का इशारा स्पष्ट रूप से अनंत सिंह की ओर था।
गौरतलब है कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी पिछली बार आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीती थीं। लेकिन बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार का समर्थन कर दिया था।
तेजस्वी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो कोई भी अपराधी बाहर नहीं घूमेगा, बल्कि सलाखों के पीछे रहेगा। उन्होंने लोगों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि वह 90 के दशक में आरजेडी की बनी छवि को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, जहाँ लोग युवाओं के हाथ में बंदूक थमाते हैं, वहाँ मैं कलम बांटने आया हूँ।
एक दिन पहले ही मोकामा में अनंत सिंह और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक मंच साझा किया था। ललन सिंह ने अनंत सिंह की खूब तारीफ की थी। वहीं, बुधवार को तेजस्वी यादव ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
तेजस्वी का मोकामा दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी, दोनों ही अब आरजेडी का साथ छोड़ चुके हैं। नीलम देवी ने जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से पाला बदलकर एनडीए में आने पर विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान राजद से बगावत कर नीतीश कुमार का समर्थन किया था।
तेजस्वी की कोशिश अब अनंत सिंह, जिन्हें उनके समर्थक छोटे सरकार के रूप में जानते हैं, को उनके इलाके मोकामा में परास्त करने की है। इसी को लेकर तेजस्वी यादव बड़ी रणनीति के साथ मोकामा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार चयन के साथ-साथ जातीय समीकरण बिठाने में लगे हुए हैं।
*जहाँ लोग युवाओं के हाथ में बंदूक थमाते हैं वहाँ मैं कलम बांटने आया हूँ। बापू सभागार में हमने पूर्व में भी कलम बाँटी है। शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक परिवर्तन करेंगे, युवाओं को नौकरी रोजगार देंगे। हम कलम बांट रहे हैं क्योंकि एनडीए के 20 वर्ष के शासन में:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 17, 2025
देश में सबसे कम… pic.twitter.com/s1c2Rl5sQB
भलस्वा का कूड़ा पहाड़ एक साल में होगा खत्म: मुख्यमंत्री खट्टर का संकल्प
बीबीओएसई 12वीं की उत्तर कुंजी जारी, 20 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति
बिहार चुनाव से पहले EVM में बड़ा बदलाव, रंगीन फोटो से होगी उम्मीदवारों की पहचान
हज़ारों ट्रक और सड़ रहे सेब...आखिर 21 दिनों बाद खुला श्रीनगर-जम्मू हाईवे!
किंग चार्ल्स का पीएम मोदी को अनोखा तोहफा: भेजा कदंब का पौधा
जब...लिपिस्टिक ललका ऐ गोरी! तेजस्वी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाई गई डांसर
BSNL लाया रीचार्ज पर धमाका! ₹199, ₹485 और ₹1999 के प्लान में भारी बचत!
BSNL का धांसू ऑफर: तीन प्लान्स पर 2% डिस्काउंट, 15 अक्टूबर तक उठाएं फायदा!
ऑपरेशन सिंदूर: नया भारत परमाणु धमकियों से नहीं डरता, घर में घुसकर मारता है
OMG! चलती ट्रेन में यात्री को मिली जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल होते ही रेलवे का एक्शन