कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के नए आरोपों पर हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र के डेटा का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर चुनावों से पहले हटाए जा रहे हैं।
कंगना रनौत, जो मंडी में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने आई थीं, ने कहा कि यह एक हास्य है, एक मजाक है, क्योंकि राहुल गांधी की रूचि विकास में नहीं है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी का आरोप केवल बिहार और उत्तर प्रदेश में लगाया जा रहा है, जबकि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब या कई अन्य राज्यों में ऐसा नहीं है।
कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल मीडिया ट्रायल करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह के आरोपों के बजाय कोर्ट में जाकर अपना सबूत जमा करना चाहिए।
कंगना ने आगे कहा कि इस तरह के बयान देकर राहुल गांधी न केवल संविधान का अपमान करते हैं, बल्कि वे एक बुरे हारने वाले के रूप में सामने आते हैं। उन्होंने कहा, जब कोई खाना नहीं बना पाता, तो वह आपकी थाली पर थूक देता है, यह वैसा ही चरित्र दिखाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को वोट चोरों को बचाना बंद कर देना चाहिए और कर्नाटक सीआईडी द्वारा मतदाता हटाने की जांच के लिए मांगी गई जानकारी एक सप्ताह के भीतर देनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो यह निश्चित रूप से पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग संविधान की हत्या में शामिल है।
VIDEO | Kullu, Himachal Pradesh: BJP MP Kangana Ranaut, reacting to Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s fresh vote-chori allegations, said, “This is a kind of comedy, a kind of antique, because they have no interest in development. Be it in Bihar or in any other… pic.twitter.com/5EFm2y80dF
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2025
कोई अच्छा परिवार इसे बेटी नहीं देगा... - बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद की टिप्पणी पर मचा बवाल
गंवार हो, इसलिए बॉर्डर पर हो : HDFC कर्मचारी की सैनिक को गाली, ऑडियो वायरल
कुतुब मीनार से भी विशालकाय एस्टेरॉयड धरती की ओर, 38838 किमी/घंटा की रफ्तार!
भारतीय टीम के मुकाबलों में पाकिस्तान की नज़र, पूर्व क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप
घुसपैठ और वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, राहुल गांधी पर तीखा हमला!
दिल्ली से अरब तक: हिंदूफोबिया का झूठा नैरेटिव कौन फैला रहा है? योगी पर बैन की मांग क्यों?
सैफुल्लाह कसूरी: खूंखार आतंकी की धमकी, पूरा जम्मू-कश्मीर लेंगे , एजेंसियां अलर्ट
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल से बाहर, खिताब बचाने में नाकाम
राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पंजाब बाढ़ के लिए मांगे 20,000 करोड़ रुपये!
नई दिल्ली सीट पर 10,000 से ज़्यादा फ़र्ज़ी वोट बनवाने की अपील: AAP का दावा