एशिया कप 2025 यूएई में ज़ोरों पर है. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के दो मैच जीतकर सुपर 4 में पहुंच चुकी है. सुपर 4 में भारत 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक विस्फोटक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं.
एशिया कप 2025 का रोमांच और बढ़ने वाला है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से एक जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. भारत ने ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. यह एकतरफा मैच था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.
अब सुपर 4 में ये दोनों टीमें फिर से टकराएंगी. 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर इनका मुकाबला तय है. ग्रुप स्टेज से दोनों ने अपने-अपने दो मैच जीतकर सुपर 4 में जगह बनाई है.
इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव उस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में ला सकते हैं, जो पिछले 3 मैचों से बेंच पर बैठा है. ये वही खिलाड़ी है, जो मैदान पर आते ही चौके-छक्कों की बौछार करता है. दबाव में रन बनाता है. चाहे स्पिनर हो या तेज गेंदबाज, उसके सामने जो भी आता है, चौके-छक्के खाता है.
यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है, उसे एक्स्ट्रा बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया के साथ यूएई भेजा गया है. पहले तीन मैचों में कप्तान सूर्या ने उसे प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी, लेकिन अब फैंस को उम्मीद है कि अहम मुकाबले में वो पाकिस्तान के खिलाफ खेल सकता है.
ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रिंकू सिंह हैं, जो पिछले कुछ सालों में एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर उभरे हैं. आईपीएल से पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह में गजब की हिटिंग पावर है. उत्तर प्रदेश से आने वाले रिंकू सिंह कई मौकों पर खुद को साबित भी कर चुके हैं.
आईपीएल में उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताया था. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला और आज वो टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. खास बात ये है कि रिंकू सिंह इन दिनों अच्छी फॉर्म में भी हैं.
एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह अच्छे फॉर्म में थे. उन्होंने यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के लिए 11 मैचों में 178.85 के स्ट्राइक रेट और 62 के औसत से 372 रन बनाए थे. इसमें एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी शामिल थीं. रिंकू सिंह ने 11 इनिंग्स में 26 चौके और 24 छक्के लगाए थे. अगर उन्हें एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला, तो वो गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
रिंकू सिंह ने अपने करियर में अभी तक कुल 284 छक्के लगाए हैं. ये छक्के ओवरऑल टी20 और इंटरनेशनल मैचों में आए हैं. आईपीएल में वो केकेआर का हिस्सा हैं और यूपी टी20 लीग में मेरठ मैरविक्स के लिए खेलते हैं. भारत के लिए टी20 में ये खिलाड़ी 33 मैचों में 31 छक्के लगा चुका है. उनके नाम 42.00 की औसत से 24 पारियों में 546 रन भी हैं. रिंकू टी20 इंटरनेशनल में 161.06 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
*Chasing a target of 168, Rinku walks in at 38-4. Scores unbeaten 108 off 48. Wins the game in the 19th over. 🤯
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) August 21, 2025
The One. The Only. RINKU SINGH! 🦁 💜
pic.twitter.com/YCjQcLMcaH
असम भाजपा का AI वीडियो: ओवैसी और कांग्रेस ने साधा निशाना, मचा सियासी घमासान
आर्यन खान की वेब सीरीज में समीर वानखेड़े जैसा किरदार, इंटरनेट पर मचा कोहराम!
कर्नाटक वोटर लिस्ट से 6018 नाम गायब, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का सनसनीखेज आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सरेंडर: दो दिग्गजों की सलाह ने बचाया पीसीबी को विनाश से!
होमवर्क न करने पर मासूम बच्ची का गजब बहाना, वीडियो हुआ वायरल
थप्पड़ पड़ना चाहिए बयान पर कंगना का करारा जवाब
वोटर लिस्ट से नाम कैसे होता है डिलीट? राहुल गांधी के आरोपों में कितना दम?
कंगना रनौत का पलटवार: तमिलनाडु के लोगों ने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है
KBC 17: दृष्टिबाधित IAS अधिकारी की बात सुन भावुक हुए अमिताभ बच्चन!
एशिया कप से बाहर अय्यर की वापसी फीकी, बल्ले से निकले सिर्फ 8 रन