इजरायल द्वारा हमास को खत्म करने के लिए कथित तौर पर दूसरे देशों में भी बमबारी की जा रही है। हाल ही में, कतर की राजधानी दोहा में हमास के शीर्ष नेताओं की एक बैठक के दौरान इजरायल के 15 लड़ाकू विमानों ने बमबारी की, जिसके कारण मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है।
दोहा में हुए इस हमले के बाद अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) के संयुक्त आपातकालीन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 55 मुस्लिम देशों ने कतर का पूर्ण समर्थन किया और इजरायल के हमले की कड़ी निंदा की।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने कतर राज्य के साथ अपनी पूर्ण एकजुटता जताई है। यूएई ने कतर को निशाना बनाने वाले इजरायली हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि इजरायल ने एक अरब खाड़ी राज्य और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्य की संप्रभुता का घोर उल्लंघन किया है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो गया है। यूएई ने जोर देकर कहा कि यह हमला अंतर्राष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का स्पष्ट उल्लंघन है, साथ ही मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन है।
दोहा में हमले के बाद OIC की बैठक में सऊदी अरब, मलेशिया, तुर्की, पाकिस्तान, अज़रबैजान समेत कई बड़े देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी देशों ने कतर का खुले मंच से समर्थन किया और कहा कि अब सभी मुस्लिम देशों को एकजुट होने की आवश्यकता है, क्योंकि अगला हमला किसी भी अरब देश में हो सकता है।
इजरायल ने 9 सितंबर को दोहा में हवाई हमला किया था। उस समय, दोहा में हमास के शीर्ष नेताओं की बैठक चल रही थी, तभी इजरायल के 15 लड़ाकू विमानों से बमबारी शुरू हो गई। इजरायली रक्षा बलों ने दोहा में हमास नेताओं पर हमला करने की पुष्टि की है। इजरायल का कहना है कि हमास नेतृत्व के सदस्य दोहा में रहते हैं और जिस नेतृत्व पर हमला किया गया, उसके सदस्यों ने वर्षों तक आतंकवादी संगठन की गतिविधियों का नेतृत्व किया।
Final Communiqué Adopted by the Emergency #Arab_Islamic_Summit on the Israeli Aggression against the State of Qatar Doha, 15 September 2025 State of #Qatar: https://t.co/3xweNQn6m9 pic.twitter.com/EL7aa0L7GH
— OIC (@OIC_OCI) September 15, 2025
भारत के इस कदम से अमेरिका की बढ़ी चिंता, रूस के साथ सैन्य अभ्यास में भागीदारी
ट्रंप और जिनपिंग मिलाने जा रहे हैं हाथ, अमेरिकी राष्ट्रपति का ऐलान - हमने व्यापार समझौता किया
पीएम मोदी 75 वर्ष के: राष्ट्रपति, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत किसने क्या कहा?
देहरादून में बादल फटने से तबाही, JCB पर घटनास्थल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
DU के किरोड़ीमल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान बवाल, ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं में झड़प!
सऊदी राजदूत ने गाया फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी... , हिंदी प्रेम से जीता दिल!
बाल-बाल बची महिला, दीवार भरभराकर गिरी!
भारत-अमेरिका रिश्तों में सुधार की कोशिश, व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू
क्या अरब नाटो बदलेगा मिडिल ईस्ट का समीकरण, भारत पर क्या होगा असर?
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का पुनः आरंभ, गिरिराज सिंह ने कसा तंज