हिंदी दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा। दुनिया भर के देशों ने भारतीयों को शुभकामनाएं भेजीं।
सऊदी अरब से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सऊदी राजदूत ने भारतीय समुदाय के सामने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी... गाकर समां बांध दिया।
यह वीडियो दूतावास में आयोजित हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़े के कार्यक्रम का है। इस कार्यक्रम को भारतीय समुदाय के साथ मिलकर आयोजित किया गया था।
दूतावास के एक्स हैंडल (@IndianEmbRiyadh) पर यह वीडियो शेयर किया गया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े के अवसर पर दूतावास में, भारतीय समुदाय की साझेदारी से, एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न रोचक प्रस्तुतियां दीं। सऊदी मित्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और हिंदी गीत और हिंदी भाषण जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सऊदी मित्र सुल्तान मैमनी ने अपने मधुर गीत से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजदूत महोदय ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय स्कूलों और दूतावास द्वारा आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की संकल्पना और पर्यवेक्षण काउंसलर सुश्री मनुस्मृति द्वारा किया गया तथा प्रथम सचिव श्री ऋषि त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
वीडियो में सुल्तान मैमनी हिंदी गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे हॉल में बैठे भारतीयों से मुखातिब थे और उन्होंने हिंदी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
उनकी स्पष्ट हिंदी सुनकर वहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े के अवसर पर दूतावास में, भारतीय समुदाय की साझेदारी से, एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न रोचक प्रस्तुतियां दीं। सऊदी मित्रों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और हिंदी गीत और हिंदी भाषण जैसे विभिन्न कार्यक्रम… pic.twitter.com/9M0hdy8j8b
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) September 16, 2025
भारी बारिश में महिला पर गिरी दीवार, बाल-बाल बची जान!
आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 16 सितंबर तक मौका!
ITR भरने वालों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आखिरी तारीख!
मसूद अजहर का कुनबा तबाह, जैश कमांडर का कबूलनामा
रांची में उफनती सड़क पर स्कॉर्पियो ने किया साष्टांग दंडवत , हैरान करने वाला वीडियो वायरल!
जुगाड़ से iPhone 12 बना iPhone 17 Pro Max, टिम कुक भी हैरान!
बड़ी राहत: ITR फाइलिंग की डेडलाइन फिर बढ़ी, अब 16 सितंबर तक भरें रिटर्न!
वैशाली की ऐतिहासिक जीत: स्विस टाइटल जीतकर मां को मंच पर बुलाया, जीता सबका दिल
वायरल वीडियो: सड़क पर पंचर हुई बाइक, शख्स ने साइलेंसर से ही भर दी हवा!
कांग्रेस ने बरसों तक की वोट की चोरी , गांधी परिवार उदाहरण: केदार कश्यप