उत्तराखंड की वादियों में कुदरत का कहर बरपा, जिससे मुरादाबाद जिले का बिलारी इलाका शोक में डूब गया। बिलारी थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव से रोजगार की तलाश में निकले ग्रामीण प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गए।
हरिद्वार से देहरादून की ओर बढ़ रहे मजदूर जैसे ही घाटियों में पहुंचे, तेज गर्जना के साथ बादल फट गया। देखते ही देखते उनका सफर मौत का सफर बन गया। उफनता मलबा और पानी का सैलाब सबकुछ बहा ले गया।
तेज रफ्तार बाढ़ का पानी इतना प्रचंड था कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। इस आपदा ने मुड़िया के छह ग्रामीणों - मदन, नरेश, हरचरण, सोमवती, हिना और किरण - की जान ले ली। उनके शव घंटों की मशक्कत के बाद निकाले जा सके।
तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। गांव में जैसे ही इस हादसे की खबर पहुंची, सन्नाटा और मातम छा गया। गलियों से रोने-बिलखने की आवाजें गूंजने लगीं। सुबह तक जो गांव उम्मीद और खुशियों से भरा था, शाम तक आंसुओं और दर्द से डूब गया।
एसडीएम बिलारी विनय कुमार ने पुष्टि की है कि अब तक छह ग्रामीणों के शव बरामद हुए हैं और लापता लोगों की खोज लगातार चल रही है।
बीजेपी नेता सुरेश सैनी ने कहा कि ये सभी लोग मेहनतकश वर्ग से थे, जो जीविका हेतु देवभूमि गए थे, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने उनकी जिंदगी छीन ली।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और पार्थिव शरीर गांव तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों तक तत्काल सहायता पहुंचाने को कहा।
इस त्रासदी ने मुड़िया गांव को भीतर तक झकझोर दिया है। कहीं मां अपने बेटे की लाश पर आंसू बहा रही है तो कहीं पत्नी पति की मौत से बेसुध होकर गिर पड़ी है। गांव की हर गली दर गली में बस यही चर्चा है कि घर से रोटी-कमाई की तलाश में निकले लोग मौत के मुंह में चले गए। देवभूमि का यह कहर मुड़िया गांव पर एक ऐसी काली छाया बनकर टूटा है, जिसका दर्द शायद कभी खत्म न हो।
*#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में जलभराव के कारण मुरादाबाद के 11 लोगों के बह जाने की सूचना पर मुरादाबाद DM अनुज सिंह ने कहा, जैसे ही घटना हुई वैसे ही हमने वहां के स्थानीय प्रशासन के साथ बात की। प्राप्त सूचना के अनुसार वहां जनपद के 11 लोग घटना का… pic.twitter.com/0ZihtLK4sW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
IRCTC का नया नियम: जनरल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य!
पढ़ाई, दवाई, कमाई: तेजस्वी यादव का बिहार अधिकार यात्रा से चुनावी शंखनाद
अडानी को 1 रुपये में 1050 एकड़ जमीन: AAP का मोदी सरकार पर सनसनीखेज आरोप
देहरादून में बादल फटने से तबाही, JCB पर घटनास्थल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
राहुल गांधी का नाटक ! पंजाब पुलिस से बहस पर भड़की बीजेपी
एशिया कप में पाकिस्तान की मुश्किलें: ICC ने ठेंगा दिखाया, क्या UAE करेगा उलटफेर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में बवाल! DUSU चुनाव से पहले ABVP और NSUI छात्र भिड़े
भारत ने रचा इतिहास: आनंदकुमार ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई
मसूद अज़हर के परिवार को भारतीय हमले से भारी नुकसान, जैश ने कबूला: परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए
रिकी पोंटिंग ने ध्वस्त की पाकिस्तानियों की साजिश, भारत के खिलाफ फैला रहे थे जहरीला प्रोपेगेंडा