एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। क्या पाकिस्तान अपने वादे पर कायम रहेगा या सिर्फ बातें ही करेगा? उसने धमकी दी थी कि अगर एंडी पायक्रॉफ्ट बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच में रेफरी बने तो वे मुकाबला नहीं खेलेंगे और बायकॉट करेंगे।
अब ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खारिज कर दिया है। पायक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच में रेफरी बने रहेंगे। अब यह देखना होगा कि पाकिस्तान क्या करेगा।
पाकिस्तान के लिए एशिया कप में स्थिति नाटकीय हो गई है। अगर वे 17 सितंबर को खेलने उतरते हैं, तो माना जाएगा कि उनका बोर्ड सिर्फ बड़बड़ करने वाला है, क्योंकि आईसीसी का निर्णय अटल है।
पाकिस्तान जिस यूएई के खिलाफ खेलने से इनकार कर रहा था, उसके खिलाफ सुपर-4 क्वालिफिकेशन समीकरण दिलचस्प हैं। सोमवार को यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया, जिससे भारतीय टीम सीधे सुपर-4 में पहुंच गई। पाकिस्तान के अभी ओमान के साथ जीत के बाद 2 अंक हैं। अगर पाकिस्तान बुधवार का मैच छोड़ता है (वॉकओवर यूएई को मिलेगा), तो यूएई के 4 अंक हो जाएंगे, और पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा।
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का यूएई के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। दोनों देशों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं, और तीनों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। यूएई को साल 2016 में मीरपुर में पाकिस्तान से 7 विकेट से हार मिली थी, जो दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मुकाबला था। हालांकि इसके बाद उसी साल शारजाह में हुए 2 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है।
लेकिन टी20 एक अनिश्चित खेल है, जहां कोई भी टीम किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है। यूएई ने इसी साल बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था। यानी यूएई की टीम टेस्ट दर्जा प्राप्त बांग्लादेश को टी20 में हरा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान भी उलटफेर का शिकार हो सकता है।
ताजा तस्वीर यह है कि आईसीसी ने एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग रद्द कर दी है। आईसीसी ने मामले की जांच के बाद पीसीबी को अपना फैसला सुनाया।
बुधवार को दुबई में पाकिस्तान को यूएई से खेलना है। उससे पहले मंगलवार शाम कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। कॉन्फ्रेंस से ही पता चल पाएगा कि पाकिस्तान का ताजा रुख क्या है, और क्या वे अपने अगले मैच के लिए तैयार हैं।
पीसीबी ने आईसीसी में शिकायत की थी कि एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए। पीसीबी का आरोप था कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में टॉस के दौरान एंडी पायक्रॉफ्ट ने दोनों टीम के कप्तानों को एक-दूसरे से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी।
लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की इस मांग को खारिज कर दिया है। आईसीसी ने मामले की पूरी जांच करने के बाद पीसीबी को अपना निर्णय बता दिया है।
Coin falls in favour of Pakistan and they choose to bat first 🏏
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/IU98kUSWda
ट्रेन के एसी कोच में सिगरेट पीती महिला, विरोध करने पर दी धमकी!
महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन? तेजस्वी यादव का गोलमोल जवाब, बिहार की जनता पर छोड़ा फैसला
भारत ने रचा इतिहास: आनंदकुमार ने स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, PM मोदी ने दी बधाई
आधी रात को अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले पीएम मोदी!
बीसीसीआई को मिला नया जर्सी प्रायोजक, 579 करोड़ रुपये का हुआ करार!
पहली मुलाकात में ही मोदी ने फडणवीस को क्यों कर दिया था प्रभावित?
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सीएम का अनूठा तोहफा, 21 भाषाओं में लॉन्च किया वीडियो
ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की मौत का जश्न मनाने वालों के वीजा रद्द करेगा अमेरिका!
देहरादून में भारी बारिश से तबाही, टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न!
देहरादून में बादल फटने से टोंस नदी में हाहाकार, NDRF ने बच्चे को बचाया, ट्रैक्टर पलटा, कई लापता!