एशिया कप 2025 में 15 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दोनों टीमों के बीच हैंडशेक को लेकर विवाद गहरा गया. भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता, लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जहां कानूनी रास्ते अपना रहा था, वहीं उसकी मशीनरी सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार में जुट गई. पाकिस्तान की ओर से भारत को नीचा दिखाने के लिए एक साजिश रची गई, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के नाम का गलत इस्तेमाल किया गया.
इस फेक कैंपेन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी शामिल किया गया. उनके नाम से भारत विरोधी बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए.
15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक झूठा दावा वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, यह मैच हमेशा भारत के हारने के तौर पर याद रखा जाएगा... पाकिस्तान टीम ने हाथ मिलाने की जो कोशिश की, उसने उन्हें जेंटलमैन गेम का असली चैंपियन बना दिया. और इसी कोट में भारत को सबसे बड़ा लूजर बताया गया.
फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डी-इंटरनेट डाटा (D-Intent Data) ने इस मामले की पोल खोली. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान-आधारित अकाउंट्स जानबूझकर भारत विरोधी नैरेटिव बनाने के लिए पोंटिंग के नाम पर झूठे बयान फैला रहे हैं.
D-Intent Data ने स्पष्ट किया कि एशिया कप 2025 का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स कर रहा है और पोंटिंग इसकी कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं. स्काई स्पोर्ट्स न तो इस टूर्नामेंट का प्रसारण कर रहा है और न ही इसके पास कोई अलग कमेंट्री पैनल है. वायरल किए गए बयान पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं.
जब मामला पोंटिंग तक पहुंचा तो उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सफाई दी. उन्होंने कहा, मुझे सोशल मीडिया पर मेरे नाम से कुछ टिप्पणियां की जा रही हैं, इसकी जानकारी मुझे है. कृपया ध्यान रखें कि मैंने ये बयान बिल्कुल नहीं दिए हैं और न ही एशिया कप के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी की है.
दरअसल, 15 सितंबर को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. लेकिन विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद मैच के खत्म होने पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया. उन्होंने कहा, हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. यह जीत हमारे बहादुर जवानों के नाम है. सूर्यकुमार ने 14 सितंबर को अपने जन्मदिन का इसे भारत के लिए परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट बताया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी कर भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया और आईसीसी में शिकायत की, साथ ही उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. लेकिन आईसीसी ने इस पर किसी भी तरह का एक्शन लेने से मना कर दिया है, क्योंकि हाथ मिलाना नियम नहीं बल्कि सद्भावना है.
🚨 Ricky Ponting on Sky Sports
— Er. Adarsh Aarav (@Adarshaarabh) September 15, 2025
This match will be remembered forever with India as the big loser. The way the Pakistani team wanted to shake hands at the end has immortalised them as champions of the gentleman s game with India as the perpetual sore loser. pic.twitter.com/xdqk2OKLJh
महागठबंधन में मुख्यमंत्री कौन? तेजस्वी यादव का गोलमोल जवाब, बिहार की जनता पर छोड़ा फैसला
अडानी पर फिर मेहरबान मोदी सरकार! कौड़ी के दाम में ज़मीन देने का आरोप
RBI का बड़ा कदम: PhonePe, Paytm सहित 32 कंपनियों के लिए 6 नए नियम लागू!
अवैध बेटिंग एप मामले में सोनू सूद को ईडी का समन!
बिहार के 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट!
बड़े बोल बोलकर फंसी पाकिस्तानी टीम! ICC ने खारिज की डिमांड, क्या एशिया कप से हटेगी?
रावी नदी पर राहुल गांधी को रोका गया, कांग्रेस नेता ने पूछा - क्या यह भारत नहीं?
एशिया कप से हटने पर पाकिस्तान को होगा करोड़ों का नुकसान!
शादी में चिकन लेग पीस पर्स में रखने वाली महिला का वायरल वीडियो!
पंजाब में बाढ़ के बाद स्वास्थ्य सेवा: 2016 गांवों में लगे हेल्थ कैंप, हजारों लोगों का हुआ चेकअप