देहरादून में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई है। जाखन नदी का जलस्तर बढ़ने से ऋषिकेश-देहरादून राजमार्ग माजरी गांव में टूट गया है।
बारिश का पानी पास के एक मंदिर में भी घुस गया है। देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता और मसूरी से भी नुकसान की खबरें आ रही हैं।
देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।
माजरी गांव में कई घरों में पानी घुस गया है। नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत के अनुसार, कई क्षतिग्रस्त पेड़ों ने पानी का बहाव रोक दिया है। बचाव और राहत कार्य जारी है। नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम भेजी गई है।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव दल काम कर रहे हैं। 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
टिहरी में जलभराव के कारण गीता भवन में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। नैनीताल में भूस्खलन के कारण एक सड़क बंद हो गई है। माजरी गांव के निवासी सड़कों पर हैं और भूस्खलन से बाल-बाल बचे हैं। कुछ लोगों के लापता होने का दावा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश से कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर हैं। वे स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड की स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। केंद्र सरकार इस संकट में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है।
25 से 30 स्थानों पर सड़कें टूट गई हैं। सीएम धामी ने कहा कि भारी बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं। संपर्क मार्ग कट गए हैं। मकान और सरकारी संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राहत टीम तेजी से काम कर रही हैं ताकि स्थिति सामान्य हो सके।
राज्य सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ है। प्रशासन अलर्ट पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं।
*#WATCH | Dehradun, Uttarakhand | Heavy rain leads to a rise in the water level of the Jakhan river, leading the Rishikesh-Dehradun highway to collapse at Mazri village. Rainwater enters a nearby temple pic.twitter.com/Gkc5t4lpz9
— ANI (@ANI) September 16, 2025
देहरादून में बादल फटने से तबाही, होटल-दुकानें क्षतिग्रस्त!
पीएम मोदी और पप्पू यादव की हंसी का राज: पूर्णिया सांसद ने खोला रहस्य!
हार से बौखलाए यूसुफ ने LIVE TV पर सूर्यकुमार को दी गाली, मचा हड़कंप!
मॉरीशस के पीएम रामगुलाम ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात
मसूद अज़हर के परिवार को भारतीय हमले से भारी नुकसान, जैश ने कबूला: परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए
भारतीय फैंस के चहेते ने संन्यास से लिया यू-टर्न, अब देश के लिए खेलेंगे हर सीरीज और मैच!
तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू, 10 जिलों से गुजरेगा ‘रथ’
पीएम मोदी की स्वीट सर्जिकल स्ट्राइक : क्या विपक्षी नेता भी हो रहे हैं प्रभावित?
लाठी की सरकार से जनता ऊब चुकी, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर करारा प्रहार
एशिया कप से पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका, नवीन उल हक चोटिल होकर बाहर!