भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से आसानी से हराकर जीत दर्ज की. इस प्रदर्शन से भारतीय टीम ने प्रशंसकों की खूब वाहवाही लूटी. पाकिस्तान का खेलने का स्तर भारत के सामने बेहद कमजोर नजर आया.
ऐसा लग रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्रेज पूरी तरह से खत्म हो गया है. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी कुछ ऐसा ही मानना है. वो भारत को पाकिस्तान के बजाय किसी भी अन्य टीम से खेलते हुए देखना पसंद करेंगे.
भारत-पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं
एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अब बेहद कमजोर है और वो भारत के खिलाफ उनका मैच नहीं देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा, पाकिस्तान से कोई तुलना नहीं है. मैं सम्मान से बोल रहा हूं, क्योंकि मैंने देखा है कि उनकी टीम पहले क्या थी. अब उनके पास क्वालिटी की कमी है. कोई कम्पटीशन नहीं है. मैं इसके बजाय टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और यहां तक की अफगानिस्तान से भी खेलते हुए देख लूंगा. मुझे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतियोगिता है. हम इसे हाइप करते रहते हैं और पिछले 5 साल से हाइप भी खत्म हो गई है. चीजें एकतरफा हो गई हैं.
गांगुली ने नहीं देखा पूरा मैच
गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने भारत vs पाकिस्तान मैच पूरा नहीं देखा. उन्होंने 15 ओवरों के बाद चैनल बदल दिया और फुटबॉल देखने लग गए. उन्होंने कहा, मैंने जो देखा, मैं उससे सरप्राइज नहीं था. मैंने शुरुआती 15 ओवरों के बाद मैच देखना बंद कर दिया था. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैन सिटी का मैच देख रहा था.
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगा मैच!
भारतीय टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली है और पाकिस्तान को अगर जगह बनानी है, तो फिर कल यूएई को हराना होगा. अगर पाक टीम जीत गई, तो 21 सितंबर 2025 को दोनों देशों के बीच मैच होगा. पाकिस्तान का जैसा प्रदर्शन रहा है, कोई भी फैन इस मैच के लिए उतना उत्साहित नहीं होगा. भारतीय टीम बेहद मजबूत है और वो पाकिस्तान को फिर आसानी से हरा सकते हैं.
Sourav Ganguly says, Pakistan no more a competitive side and he switched on his TV to watch Manchester derby after the first 15 overs, and he would watch India play Australia, England, South Africa, and even Afghanistan rather than watching Pakistan! pic.twitter.com/W3jfcibYjz
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) September 16, 2025
दुकानदार का ज़बरदस्त जुगाड़: मिनटों में बनाया iPhone 17 Pro Max!
हम हाथ मिलाने नहीं, मुंहतोड़ जवाब... सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान पर तीखा हमला!
मसूद अज़हर के परिवार को भारतीय हमले से भारी नुकसान, जैश ने कबूला: परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सीएम का अनूठा तोहफा, 21 भाषाओं में लॉन्च किया वीडियो
पितृ पक्ष में दुर्गा प्रतिमा लाते ही भड़की आग, रायगढ़ में दैवीय प्रकोप?
हिमाचल में आपदा: 20,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान, मुख्यमंत्री सुक्खू चिंतित
लाइव टीवी पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सूर्यकुमार यादव को दी गाली, मचा बवाल
गाजा में तबाही: इजराइल बोला यह तो बस शुरुआत है, अमेरिका ने दी समय सीमा की चेतावनी
डॉगी से मस्ती पड़ी भारी, गैंग के साथ मिलकर पलटा दांव!
तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू, 10 जिलों से गुजरेगा ‘रथ’