एशिया कप 2025 में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने तीखे बयानों से चर्चा में हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि टीम इंडिया मैदान पर दोस्ताना व्यवहार की जगह, कड़ा जवाब देने में विश्वास रखती है।
कप्तान सूर्या का यह बेबाक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों के बीच बहस छिड़ गई है। भारतीय फैंस उनके इस रवैये की सराहना कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तानी खेमे में इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। सूर्यकुमार यादव अपने बयान पर अडिग हैं और उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कुछ ऐसा कहा जिससे पाकिस्तानी दिग्गजों और आवाम को मिर्ची लग गई।
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराने के बाद, पारंपरिक हैंडशेक न करने का फैसला किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि यह निर्णय खेल भावना से ऊपर है। उन्होंने कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनका संबंध सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है।
कप्तान सूर्या ने इस फैसले के पीछे पहलगाम आतंकी हमले को कारण बताया। उन्होंने कहा कि टीम की भावना और राष्ट्रीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए वे इस फैसले के साथ हैं। उनके बयान से साफ था कि हम यहां हाथ मिलाने नहीं बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने आए हैं।
मैच के तुरंत बाद, सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा- कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। हम पहलगाम के परिवारों और अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं। इस पोस्ट में उन्होंने जताया कि हैंडशेक न करना सिर्फ विरोध नहीं है, बल्कि यह एक दर्द और संवेदनाओं से जुड़ा इशारा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है, यानी यह व्यक्तिगत भावनाओं से ज्यादा एक संगठित राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए पवेलियन की ओर चले गए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम का गेट भी बंद कर दिया।
भारतीय टीम के इस व्यवहार से पाकिस्तान टीम सकते में दिखी, लेकिन टीम इंडिया स्पष्ट थी कि वे पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं। टीम के सभी सदस्यों के मन में यह भाव था कि यह जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारी रक्षा करने वाले बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है।
Suryakumar Yadav on the no handshake stance of Team India in today s match 🤝❌#AsiaCup #INDvPAK #TeamIndia pic.twitter.com/26jAsjRjz8
— Circle of Cricket (@circleofcricket) September 14, 2025
पंजाब में फिर भारी बारिश का खतरा, राहुल गांधी ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
पूर्णिया में अप्रत्याशित दृश्य: मंच पर मोदी-नीतीश, अचानक पहुंचे पप्पू यादव!
PM मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस का हमला: अडाणी को 1050 एकड़ जमीन, किसानों को किया नजरबंद!
अमाल मलिक और कुनिका सदानंद में ज़ोरदार बहस, इज्जत का मुद्दा गरमाया!
पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव, हाथ जोड़ प्रणाम का वीडियो वायरल
बड़ा बुरा हाल है भाई! धूल से ढकी सड़कों पर सिंधिया का दर्द छलका
राष्ट्रगान की जगह जलेबी बेबी ! एशिया कप में पाकिस्तान की शर्मनाक फजीहत
मां का आखिरी फोन नहीं उठा पाए कीकू शारदा, 45 दिन में पिता को भी खोया
एशिया कप: भारत-पाक मैच फिक्स था, पाकिस्तान को मिले 50,000 करोड़ - संजय राउत का सनसनीखेज आरोप
ससुर के निधन से टूटीं संगीता फोगट, रोते हुए छोड़ा Rise And Fall शो