आम आदमी पार्टी (AAP) ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर अपनी नाराजगी जारी रखी है। दिल्ली में पार्टी के मुखिया सौरभ भारद्वाज ने सूर्यकुमार यादव, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को कड़ी चुनौती दी है।
भारद्वाज ने कहा है कि अगर उनमें दम है तो भारत-पाकिस्तान मैच से कमाए गए पैसे को पहलगाम हमले में मारे गए शहीदों की पत्नियों को देकर दिखाएं।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सूर्यकुमार यादव, अगर तुम्हारी औकात है, और अगर तुम्हारी बीसीसीआई और तुम्हारी आईसीसी की औकात है तो जितना पैसा तुमने इसकी ब्रॉडकास्टिंग लाइन से कमाया है और इस पूरे धंधे से कमाया है, वो शहीदों की विधवाओं को दे दो। हम भी मान जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा, इनकी औकात नहीं है। फर्जी में कुछ भी कह दो कि हमने इनको डेडिकेट किया है, उनको डेडिकेट किया है।
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली की किसी भी सोसायटी और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) में इस मैच का प्रसारण नहीं किया गया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के तमाम क्लब और रेस्टोरेंट्स वालों ने भी अपने यहां यह मैच नहीं दिखाया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्होंने सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तान की टीम से हाथ ना मिलाने पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैच खत्म होते ही बीजेपी वाले ये बताने लग गए कि भारतीय टीम के कप्तान ने पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने इसे देश पर अहसान बताया।
भारद्वाज ने यह भी दावा किया कि भारतीय टीम की जीत के बाद भी दिल्ली के लोगों ने पटाखे नहीं चलाए और बीजेपी सरकार को एक बड़ा संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि देश के तमाम विरोध के बावजूद बीजेपी सरकार ने भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच करवाया, लेकिन टिकट खरीदने के बावजूद भी तमाम भारतीय स्टेडियम में मैच देखने नहीं गए। उन्होंने दावा किया कि दुबई में हुए इस मैच का बहिष्कार कर लोगों ने केंद्र सरकार को संदेश दिया है कि वह गलत कर रही है।
VIDEO | AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “I dare Suryakumar Yadav, the BCCI, and the ICC to donate the money earned from the India-Pakistan match to the widows in Pahalgam.”
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/bPBwV2pZcD
बिहार को मिली 36 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने दी 3 नई ट्रेन
सूर्यकुमार यादव, BCCI और ICC को AAP की चुनौती: औकात है तो शहीदों की विधवाओं को दें भारत-पाक मैच से कमाया पैसा!
जिंदगी में कुछ चीजें खेल से भी बड़ी: सूर्यकुमार ने पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर तोड़ी चुप्पी
चोरी के शक में दो लोगों को पीटा, पोल से बांधा!
पूर्णिया में पीएम मोदी: एयरपोर्ट का उद्घाटन, 6580 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
भयानक हादसा: कार की टक्कर से ASI 12 फीट ऊपर उछले, 35 फीट दूर गिरे
रूस ने समुद्र में दिखाई ताकत: ओनिक्स क्रूज मिसाइल ने 350 किमी दूर लक्ष्य को किया तबाह
वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की BMW टक्कर में मौत: परिवार के आरोप से मचा बवाल
आधी रात को अपने संसदीय क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले पीएम मोदी!
खचाखच भरी रैली में पीएम मोदी को दिखा कृष्ण चूड़ा , जिसने बदल दी असम की तस्वीर