कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि मोदी सरकार बिहार में जाते-जाते गौतम अडानी को सब कुछ सौंप रही है।
खेड़ा ने कहा कि बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में 10 लाख पेड़ और 1050 एकड़ जमीन गौतम अडानी को पावर प्लांट लगाने के लिए सिर्फ 1 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से 33 साल के लिए दे दी गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान ग्रामीणों को नजरबंद कर दिया गया ताकि वे धरना प्रदर्शन न कर सकें।
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्तों के लिए क्या-क्या लुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले एक पेड़, मां के नाम जैसा अभियान चलाती है, और फिर उसी जमीन को, जिसे किसान मां के समान मानते हैं, उसकी कीमत 1 रुपया लगाती है। खेड़ा ने दावा किया कि किसानों को धमकाकर और जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई।
खेड़ा ने आगे कहा कि इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेची जाएगी, जबकि इसी बिजली की दर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 3 से 4 रुपये प्रति यूनिट है। उन्होंने कहा कि बिहार से जमीन और कोयला लेने के बाद भी बिहार के लोगों को लूटा जा रहा है।
खेड़ा ने आरोप लगाया कि बिहार में वोट चोरी का बंदोबस्त किया जा रहा है, और अगर वोट चोरी से काम नहीं चलता है तो जाते-जाते गौतम अडानी को सब कुछ सौंप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को 6.75 रुपये में बिजली दी जा रही है, जबकि जमीन और कोयला दोनों ही बिहार के हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार से जाते-जाते अपने दोस्त अडानी को 1050 एकड़ जमीन देने जा रहे हैं। यह 2400 मेगावाट का प्रोजेक्ट है, जिसका बजट 21,400 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा बजट में भी हुई थी, लेकिन सरकार ने बाद में हाथ खड़े कर दिए।
खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव से पहले अडानी को सब कुछ दे देती है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जब चुनाव हुए तो उससे पहले पावर प्लांट का प्रोजेक्ट और धारावी गौतम अडानी को दे दिया गया। इसी तरह, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव से पहले गौतम अडानी को प्रोजेक्ट दिए गए।
*BJP पहले एक पेड़, मां के नाम जैसा अभियान चलाती है। फिर उसी जमीन को- जिसे किसान मां के समान मानता है- उसकी कीमत 1 रुपए लगाती है।
— Congress (@INCIndia) September 15, 2025
किसानों को धमकाकर, जबरदस्ती पेंसिल से दस्तखत कराए गए और उनकी जमीन ली गई। फिर इसी प्लांट से निकली बिजली बिहार के लोगों को 6.75 रुपए/यूनिट के दर से… pic.twitter.com/cxm6ktgWpT
एशिया कप 2025: शर्मा जी के लड़के ने अफरीदी का घमंड तोड़ा, पहली गेंद से मचाया तहलका!
तेरे पैसों का नहीं फूंक रही... ट्रेन में सिगरेट पीने से रोकने पर भड़की लड़की, यात्री को दी धमकी, वीडियो वायरल
एशिया कप: भारत-पाक मैच फिक्स! भारत ने पाकिस्तान को हारने के लिए दिए 1000 करोड़ रुपये - संजय राउत का दावा
वक्फ संशोधन अधिनियम पर SC का अंतरिम आदेश: ओवैसी ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया
हैंडशेक विवाद: पाकिस्तान ने जय शाह से की शिकायत!
हाथ ना मिलाने पर पाकिस्तान बौखलाया, एशिया कप के रेफरी को हटाने के लिए ICC से लगाई गुहार
एशिया कप में बड़ा उलटफेर: स्टार गेंदबाज़ टूर्नामेंट से बाहर, डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को मौका
IND vs PAK: पाक की खस्ताहाल बैटिंग, फैंस को आई बाबर-रिजवान की याद, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
ट्रेन के एसी कोच में सिगरेट पीती महिला, विरोध करने पर दी धमकी!
पंजाब में फिर भारी बारिश का खतरा, राहुल गांधी ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा