बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मी तेज है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.
हम पार्टी के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. मांझी ने कहा कि तेजस्वी ने राहुल गांधी की यात्रा के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी.
मांझी ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया तो तेजस्वी ने घोषणा कर दी कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मांझी का मानना है कि अगर राहुल गांधी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही होती तो स्थिति कुछ और होती.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पार्टी अभी निबंधित पार्टी है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को ज्यादा सीटें मिलती हैं और उनके 7-8 विधायक होते हैं, तो उन्हें मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल जाएगा.
रविवार को मांझी ने एनडीए के सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अपने पहले दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई लक्ष्य तय नहीं किया है कि अगर उन्हें 15 सीटें नहीं मिलती हैं तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, यह सच है कि यह हमारे लिए करो या मरो की स्थिति है. हम एनडीए से अनुरोध करेंगे कि वह हमें पर्याप्त सीटें आवंटित करे ताकि हमारी पार्टी को विधानसभा में मान्यता मिल सके.
मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने जो काम किया था, उसे वे निबंधित पार्टी होने के कारण जनता और संसद में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वे एनडीए के नेताओं से आग्रह करेंगे कि उनकी पार्टी को इतनी सीटें दी जाएं जिससे उनके विधायकों की संख्या में इजाफा हो सके और उनकी पार्टी को भी मान्यता मिल सके.
मांझी ने गुरुवार को यह भी कहा था कि हम पार्टी को 2 लोकसभा और 1 राज्यसभा देने का वादा किया गया था, जिसके अनुसार उन्हें कम से कम 17 से 18 सीटें मिलनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने सीट शेयरिंग में कोई मतभेद नहीं होने की बात कही थी और कहा था कि सामूहिक रूप से जो तय होगा, वह उन्हें स्वीकार होगा.
बिहार में चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है और सभी पार्टियों के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं.
#WATCH | Gaya, Bihar: On his reported statement about the NDA seat-sharing formula that his party would contest 100 seats if they didn t get 15 seats from the coalition, Union Minister Jitan Ram Manjhi says, We haven t set any such target yet. But it is true that it is a… pic.twitter.com/0v1pCT1T51
— ANI (@ANI) September 14, 2025
फ्लाईओवर से गिरी कार, रेलवे ट्रैक पर मचा हड़कंप, ड्राइवर घायल
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक आदेश: अब सेक्स हरासमेंट केस रिज्यूमे में शामिल करना अनिवार्य
यूक्रेन का रूस पर बड़ा ड्रोन हमला, 1600 किलोमीटर दूर तेल रिफाइनरी में भीषण आग
पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी का धावा, पूर्णिया GMCH की बदहाली देख भड़के
दिल्ली में मिलावटी घी फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालिक फरार!
नवरात्रि 2025: इन मनमोहक मेहंदी डिजाइनों से सजाएं अपने हाथ
हम इस दुनिया को छोड़ रहे हैं, माफ करना : नोएडा में मां-बेटे की आत्महत्या से पहले चौंकाने वाला नोट
भारत-पाकिस्तान मैच पर सोशल मीडिया में मिली-जुली प्रतिक्रिया: क्या खेल भावना पर भारी पड़ रहा है दुख?
रामभद्राचार्य के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर नेहा सिंह राठौर ने उठाए सवाल
मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर... मां को दी गई गाली पर क्या बोल गए पीएम मोदी?