एशिया कप 2025 में भारत का सामना पाकिस्तान से है, और इस चुनौती के लिए शुभमन गिल टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच शुभमन गिल के T20 करियर के लिए खास है.
जनवरी 2023 में T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले गिल, पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ T20 मुकाबला खेलेंगे. इस खास मौके पर शुभमन गिल ने अपने बचपन के दोस्त और ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा के पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह दृश्य दुबई में देखने को मिला, जब गिल ने अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर अभिषेक शर्मा के पिता को प्रणाम किया.
शुभमन गिल ने अब तक 22 T20 मुकाबले 6 टीमों (श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और UAE) के खिलाफ खेले हैं. पाकिस्तान 7वीं टीम होगी जिसके खिलाफ गिल T20I मैच खेलेंगे. यही वजह है कि यह मुकाबला उनके करियर के लिए खास है. वह शानदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने T20I डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे.
मैच में बेहतर प्रदर्शन और जीत के लिए आशीर्वाद मिलना जरूरी है. गिल को यह आशीर्वाद अभिषेक शर्मा के पिता से मिला. टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा के पिता के पास गए और उन्हें पैर छूकर प्रणाम किया. अभिषेक शर्मा के पिता ने दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और उन्हें गले लगाया. अभिषेक शर्मा भी उस समय वहीं मौजूद थे.
शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा तीनों पंजाब के खिलाड़ी हैं और अच्छे दोस्त हैं. गिल और अभिषेक की दोस्ती खास है. जब अभिषेक के पिता प्रैक्टिस देखने पहुंचे तो गिल ने उन्हें प्रणाम करके भारत के संस्कार से दुनिया को परिचित कराया.
जहां शुभमन गिल पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ T20 मुकाबला खेलेंगे, वहीं अर्शदीप सिंह को मौका मिलता है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ अपना 5वां T20 इंटरनेशनल खेलेंगे. इससे पहले खेले 4 T20I मुकाबलों में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट लिए हैं.
#WATCH | Dubai, UAE: Indian cricketers Abhishek Sharma, Shubman Gill and Arshdeep Singh met the father of Abhishek Sharma during the practice session
— ANI (@ANI) September 13, 2025
India will face Pakistan in the Asia Cup match tomorrow pic.twitter.com/Dl5AoZjsyM
एशिया कप: भारत-पाक महामुकाबले से पहले काशी में विशेष पूजा, फैंस जीत के लिए उत्साहित
असम में गरजे PM मोदी: भारत दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश
दिल्ली में मिलावटी घी फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालिक फरार!
एशिया कप: पाकिस्तान के खिलाफ ये भारतीय खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, अभिषेक शर्मा पर सबकी निगाहें
पूर्वोत्तर में जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता
मेरा भाई लौटा दो, फिर पाकिस्तान से मैच खेलना : पहलगाम पीड़ित परिवार का दर्द
भारत-पाक मैच: मेरठ में टीवी तोड़ा, लखनऊ में पुतला लेकर भागा दरोगा!
IND vs PAK: किसका फिरकी फंदा होगा मजबूत? स्पिनर्स का हेड टू हेड मुकाबला!
अलर्ट! ला नीना का खतरा, भयंकर शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चेतावनी
भारत को नहीं खेलना चाहिए, हमारे लोगों का खून बहा है... : इंडिया-पाक मैच पर नाना पाटेकर का कड़ा विरोध