क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबले, विस्फोटक बैटिंग, हैरतअंगेज फील्डिंग और घातक बॉलिंग अक्सर देखने को मिलती है. मगर एशिया कप 2025 में श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में कुछ ऐसा हुआ कि देखने वाले अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए.
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने इस मुकाबले में अपनी बॉलिंग से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान किया. लेकिन खुद हसरंगा अपनी ही एक गेंद से चौंक गए, क्योंकि स्टंप पर लगने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ.
अबू धाबी में एशिया कप के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने थे. श्रीलंकाई टीम ने पहले गेंदबाजी की और शुरू से ही बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. टीम ने जो भी मौके बनाए, उस पर उन्हें विकेट मिलते रहे. 10 ओवर तक बांग्लादेश के सिर्फ 54 रन बने थे, जबकि 5 विकेट गिर गए थे. हसरंगा ने इनमें से 2 विकेट लिए थे.
हसरंगा ने अपने शुरुआती 2 ओवर में ही बांग्लादेश को मुश्किलों में डाल दिया था और लगभग हर गेंद पर अपील कर रहे थे. 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने हसरंगा को भी चौंका दिया. उनकी गुगली को बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकेर अली पढ़ नहीं पाए और गेंद उनके बैट-पैड के बीच से निकल गई. इसी दौरान स्टंप की LED लाइट चमक उठी. हसरंगा खुशी में झूमने लगे, लेकिन पलभर में ही उनकी खुशी काफूर हो गई.
सिर्फ हसरंगा ही नहीं, बल्कि विकेटकीपर भी हैरान था और कमेंट्री कर रहे कई दिग्गजों को भी समझ नहीं आया कि क्या हुआ. जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चला तो तस्वीर साफ हुई. गेंद ऑफ स्टंप को बहुत ही हल्के से छूकर निकल गई थी. LED लाइट वाले स्टंप्स की खासियत है कि गेंद लगते ही लाल बत्ती जल उठती है और जिंगर बेल्स भी गिर जाती हैं. मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ और पूरा स्टंप्स सेट लाइट से जगमगाने के बावजूद बेल्स अपनी जगह से नहीं हिली.
हसरंगा को अपनी निराशा छुपाये नहीं बनी और वो गुस्से में रन-अप पर लौटने लगे. लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान लिट्टन दास का विकेट हासिल कर बांग्लादेश को 5वां झटका दिया. हसरंगा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
जिस बल्लेबाज को जीवनदान मिला, उसने बांग्लादेश को बचा लिया. 53 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली बांग्लादेशी टीम को जाकेर अली (41 नाबाद) ने शमीन होसैन (42 नाबाद) के साथ मिलकर संभाला. दोनों ने 82 रन की नाबाद साझेदारी की, जिसके दम पर बांग्लादेश ने 5 विकेट खोकर 139 रन का मुकाबला लायक स्कोर बनाया.
Drama. Action. Thrill. 👉 Everything happening tonight 🎬
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
Watch #BANvSL LIVE NOW on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/uW08vpf3mK
कानपुर में आधी रात को ज़िंदा भूत ! वायरल वीडियो से फैली दहशत
क्या आईटीआर भरने की अंतिम तिथि बढ़ेगी? 31 दिसंबर तक फाइलिंग का नियम जानें
IND vs PAK: अभिषेक शर्मा की नज़रें सूफियान मुकीम पर, एक साल पुराने हिसाब को बराबर करने का इंतज़ार!
फिल सॉल्ट का तूफान: 8 छक्के, 15 चौके, बाउंड्री से बनाए 108 रन, सूर्यकुमार यादव छूटे पीछे
हिमालय की गोद में बसा नेपाल, भारत का घनिष्ठ मित्र: प्रधानमंत्री मोदी का मणिपुर से संदेश
नेपाल में नई सरकार: लोकतंत्र की लहर या गहराता संकट?
IND vs PAK: शुभमन गिल के वर्कलोड पर कोच बेफिक्र, बल्लेबाजी से मचा रहे धमाल
मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं की सौगात
हिमाचल में पहाड़ से उतरा सैलाब, गाड़ियां मलबे में दबीं!
रायपुर में गैंगवार: दहशत फैलाने वाले 5 युवक गिरफ्तार; पुलिस ने निकाला जुलूस, लगवाए नारे