साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20I में फिल सॉल्ट ने मैनचेस्टर के मैदान पर तूफानी पारी खेली।
साल्ट ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए केवल बाउंड्री से 108 रन ठोक डाले।
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टी20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
फिल सॉल्ट ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 47 गेंदों में 127 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका के हौसले पस्त कर दिए।
फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
साल्ट ने केवल 39 गेंदों में शतक पूरा किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था, जिन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में शतक बनाया था।
फिल सॉल्ट ने 60 गेंदों में 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए।
उन्होंने बाउंड्री से 108 रन बनाकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 रन बाउंड्री से बनाए थे।
साल्ट ने 141 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड की ओर से टी20I में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे।
फिल सॉल्ट टी20I में चार या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी की, लेकिन एक मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया।
साल्ट ने केवल 42 पारियों में 4 शतक लगाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने इसके लिए 80 पारियां खेली हैं।
ग्लेन मैक्सवेल 114 पारियों में 5 शतकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 151 पारियों में 5 शतक लगाए हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी इस मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रबाडा ने 4 ओवर में 70 रन लुटा दिए, जिसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका की ओर से टी20I में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड काइल एबॉट के नाम था, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 68 रन दिए थे।
Fastest ever 🏴 IT20 ton ✅
— England Cricket (@englandcricket) September 12, 2025
His 4th IT20 ton ✅
7th highest ever IT20 individual score ✅ pic.twitter.com/PBOpxRehrH
बाढ़ पीड़ितों को दिवाली से पहले मुआवजा: सीएम भगवंत मान का आश्वासन
क्या पहलगाम भूल गए? पाकिस्तान से मैच क्यों जरूरी?
मणिपुर जा रहे हैं, लेकिन असल मुद्दा वोटचोरी : पीएम मोदी के दौरे पर राहुल गांधी का बड़ा बयान
सरकारी ठेकों पर डिजिटल ताला! अल्बानिया ने बनाया दुनिया का पहला AI मंत्री
पति को नहीं कर पाई संतुष्ट, पत्नी ने बुलाया जिगोलो, पड़ोसियों ने पकड़ा रंगे हाथों
ढाका विश्वविद्यालय में जमात की जीत: बांग्लादेश की राजनीति में बदलाव का संकेत, भारत पर क्या होगा असर?
एडेन मार्करम बने डरबन सुपर जायंट्स के नए कप्तान, केशव महाराज की जगह लेंगे
जेमिनी नैनो बनाना एआई: मुफ्त में बनाएं अपने 3D मिनी-फिगरिन, इंटरनेट पर छाया नया क्रेज
एशिया कप: हारिस का अर्धशतक, पाकिस्तान ने ओमान को दिया 161 रनों का लक्ष्य!
रजत पाटीदार का बल्ला गरजा, दलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें जगीं