पाकिस्तान भारत में हिंसा फैलाने के लिए आतंकी भेज रहा है और हम उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। 48 घंटे बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम यूएई में एक साथ क्रिकेट खेलेगी।
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे। क्या हमें पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? क्या एशिया कप में पाकिस्तान से मैच का बायकॉट होना चाहिए?
हमारा मानना है कि भारत को एशिया कप खेलना चाहिए, लेकिन पाकिस्तान से होने वाले मैच का बायकॉट करना चाहिए। फैसला भारतीय क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट को करना है। देश की भावना यही है कि जिसने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा, उसके साथ मैच खेलना पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कना होगा।
दो महीने पहले इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड लीजेंड्स लीग का मुकाबला होना था। तब भी देश की भावना यही थी कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। लीजेंड्स ने देश की भावना का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
आज भी देश की भावना यही है कि जो पाकिस्तान हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की साजिश रचता है उसके साथ हमें क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। खून और खेल साथ-साथ नहीं चल सकता है। हरभजन सिंह ने उस समय भी सबसे पहले यही फैसला लिया था कि वो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे।
अगर WCL का मैच रद्द हो सकता है तो क्यों नहीं हमारे खिलाड़ी और BCCI एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर देते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जो आज भी जारी है।
भारत का एयर स्पेस पाकिस्तान के लिए बंद है। पाकिस्तान के साथ व्यापार पूरी तरह बंद है। पाकिस्तानी कलाकार भारत में बैन हैं। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया है। फिर हमारे खिलाड़ी क्यों पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं?
एशिया कप में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने पीसीबी के मुखिया मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया। ये वही मोहसिन नकवी है जिसने भारत को परमाणु अटैक की धमकी दी थी।
क्या देश की भावना का सम्मान करते हुए BCCI और हमारे खिलाड़ियों को फिर अपने फैसले पर सोचना नहीं चाहिए? पाकिस्तानी क्रिकेट के मुनीर शाहीद अफरीदी भारत के क्रिकेट फैंस और भारतीय खिलाड़ियों पर भड़काऊ बयान दे रहा है।
अफरीदी कह रहा है कि भारत में क्रिकेट फैंस खिलाड़ियों को धमकाते हैं। वह भारतीय खिलाड़ियों की देशभक्ति पर सवाल उठा रहा है। सोशल मीडिया पर अफरीदी को सीधे-सीधे कुत्ता कहकर संबोधित किया गया है।
पाकिस्तानियों की सांस में आतंकी साजिश और खून में हिंसक भारत विरोधी भावना भरी है। पाकिस्तान यही मौका तलाश रहे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और फिर वो आतंक का खंजर हमारे दिल में उतार देंगे।
इसलिए भारत के क्रिकेटर्स को देश की भावना के साथ खड़ें हो। वह दिखाएं की खेल से पहले राष्ट्रधर्म है। आज हम सद्भाव दिखाते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलेंगे और कल पाकिस्तान फिर आतंकी भेजेगा।
भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट खेले देश को इसपर आपत्ति नहीं है, बस जनभावना यही है कि भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेंले। पाकिस्तान से साथ मैच नहीं खेलकर हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कंगाल भी कर सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान मैच सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट मैच होता है। इस मैच से होनेवाली आय का करीब 30% हिस्सा पीसीबी को जाता है। 2023 में श्रीलंका में हुए एशिया कप से पीसीबी को करीब 100 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
BCCI अंतरराष्ट्रीय नियमों का हवाला दे रही है। बताया जा रहा है कि हम पाकिस्तान के साथ ICC टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। UAE में भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले देश में सियासी क्रिकेट भी शुरू हो गई है।
ये मुद्दा सियासत का नहीं है, ये देश की भावना से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए इस मुद्दे पर पार्टी की हदबंदी से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। ये समय पार्टी वाली राजनीति के दायरे से बाहर निकलकर देश के आम आदमी की भावना के साथ खड़े रहने का है।
#DNAWithRahulSinha | एशिया कप खेलो..लेकिन PAK से नहीं, PAK से मैच जरूरी..ऐसी क्या मजबूरी?
— Zee News (@ZeeNews) September 12, 2025
Asia Cup 2025 : 14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, सोशल मीडिया पर मैच के खिलाफ कैंपेन। भारतीय खिलाड़ियों से PAK के खिलाफ नहीं खेलने की अपील#PakSeMatKheloIndia #DNA #AsiaCup… pic.twitter.com/4ujmf62bfZ
ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या: संदिग्ध की नई तस्वीरें जारी, FBI ने मांगा सहयोग
इंग्लैंड नहीं, ज़िम्बाब्वे ने बनाया टी20I में सबसे बड़ा स्कोर, जानिए टॉप 5 रिकॉर्ड
सनातन का अपमान और विशेष धर्म का सम्मान? लालू की दरगाह यात्रा पर भड़के यूजर, BJP ने भी घेरा
एशिया कप: पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से रौंदा!
पीएम मोदी की मां के AI वीडियो पर बवाल, बीजेपी ने कांग्रेस और आरजेडी को घेरा
इथेनॉल ब्लेंड: नया सियासी रण, किसके इशारे पर चल रही लॉबी?
नौ बच्चों की मां का ऐलान: पति नहीं, 20 साल छोटे प्रेमी के साथ रहूंगी
आतंक का बाबा वेंगा : कट्टरपंथी तकरीरों से ब्रेनवॉश कर रहा था युवाओं को!
AI वीडियो से बिहार में सियासी तूफान, कांग्रेस पर मां के अपमान का आरोप!
रन मशीन बने कप्तान रजत पाटीदार, दलीप ट्रॉफी फाइनल में जड़ा शानदार शतक!