कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच रायबरेली में तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दिशा की बैठक के दौरान हुई.
राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि वे दिशा के अध्यक्ष हैं और उनसे पूछकर ही चर्चा होनी चाहिए.
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब लोकसभा में आप अध्यक्ष का कहना नहीं मानते तो मैं यहां उनका कहना मानने को बाध्य नहीं हूं. इस बात से बैठक में तनाव बढ़ गया. वीडियो में राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी नोकझोंक साफ सुनी जा सकती है.
गौरतलब है कि दिनेश प्रताप सिंह कभी गांधी परिवार के करीबी माने जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
बैठक में अमेठी सांसद के.एल. शर्मा और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, जबकि ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे इसमें शामिल नहीं हुए थे. पांडे को समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने के आरोप में निष्कासित कर दिया था.
न्यूज18 से बात करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल गांधी दिशा की परिधि के बाहर बैठक करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वे अध्यक्ष हैं और बैठक कर सकते हैं, जिस पर उन्होंने (दिनेश प्रताप सिंह) कहा कि संसद में भी वह अध्यक्ष (स्पीकर) का कितना सम्मान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जरूरी नहीं है कि वे राहुल गांधी की गलत बातों को मानें. अंततः, बहस परिधि के भीतर ही हुई.
*रायबरेली
— Shanu Bharty (@riyaz_shanu) September 11, 2025
दिशा की बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस। एक-दूसरे पर हमलावर हुए दोनों नेता। राहुल गांधी ने अधिकारियों की भी क्लास लगाई।
बैठक में उठाए कई बड़े सवाल। डॉक्टरों की भारी कमी, किसान सम्मान निधि,PM आवास योजना पर विस्तृत जानकारी मांगी। pic.twitter.com/kn5YEx2kAm
नेहरू और माउंटबेटन का AI वीडियो बनाऊँ तो क्या होगा?: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर हमला
सिक्किम में भूस्खलन: चार की मौत, तीन लापता, बचाव कार्य जारी
हेडन की चुनौती: रूट ने शतक नहीं जड़ा तो MCG में नंगे घूमूंगा!
भारत अमेरिका के पक्ष में आएगा, चीन से होगा दूर? ट्रंप का भारत दौरा संभव!
भारत की प्राचीन पांडुलिपियाँ: संस्कृति, साहित्य और ज्ञान का निरंतर प्रवाह
रन मशीन बने कप्तान रजत पाटीदार, दलीप ट्रॉफी फाइनल में जड़ा शानदार शतक!
मुंबई का ऐतिहासिक एल्फिंस्टन ब्रिज ध्वस्त, सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर से बदलेगा रूप
आप भी स्पीकर की बात नहीं मानते? राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल
IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान को झटका, स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान!
शुभमन गिल ने क्यों कहा, विराट कोहली को देखना मुझे पसंद है ?