सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हो रही है।
यह घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक के दौरान हुई। राहुल गांधी ने कहा कि वह दिशा के अध्यक्ष हैं और उनसे पूछकर ही चर्चा होनी चाहिए।
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस बात पर पलटवार करते हुए कहा कि जब आप लोकसभा में स्पीकर की बात नहीं मानते हैं तो मैं यहां उनका कहना मानने के लिए बाध्य नहीं हूं। इस बात से बैठक में तनाव बढ़ गया।
बैठक में अमेठी सांसद केएल शर्मा और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, लेकिन ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे इसमें शामिल नहीं हुए। पांडे को समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने के आरोप में निष्कासित कर दिया था।
दिनेश प्रताप सिंह ने बाद में बताया कि राहुल गांधी दिशा की परिधि से बाहर बैठक करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि वह अध्यक्ष हैं और बैठक कर सकते हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि संसद में भी वह अध्यक्ष (स्पीकर) का सम्मान नहीं करते हैं।
बैठक के दौरान राहुल गांधी की कुर्सी छोटी और दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी बड़ी होने का मुद्दा भी चर्चा में रहा। इस पर मंत्री ने कहा कि उनकी लंबाई राहुल से ज्यादा है, लेकिन राहुल उनसे बड़े नेता हैं।
हालांकि, बाद में मंत्री के सुर बदले हुए नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी और किशोरी लाल शर्मा के नाम के साथ जी लगाया और कहा कि वे सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
बैठक के दौरान राहुल गांधी के सामने चाय रखी गई। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से कहा कि दिशा की गाइडलाइन के अनुसार केवल अध्यक्ष को ही चाय पीने का अधिकार है। इस पर राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा कि उन्हें दो-तीन चाय पिलाइए। राहुल गांधी ने दिनेश सिंह को बिस्किट भी दिए।
उल्लेखनीय है कि दिनेश प्रताप सिंह 2018 तक कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे। वह दो बार यूपी विधान परिषद के सदस्य भी चुने गए थे। 2019 में उन्होंने सोनिया गांधी और 2024 में राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
*रायबरेली में मीटिंग के दौरान जबरदस्त बहस, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह भिड़े #RahulGandhivsDineshPratapSingh #RahulGandhi #DineshPratapSingh #Congress #BJP pic.twitter.com/D8WSRcADk0
— Vivek Awasthi (@VivekAwasthi89) September 12, 2025
UNSC में पाकिस्तान की किरकिरी, इजराइली दूत ने दिखाया आईना, बोलती हुई बंद!
कोर्टरूम में अक्षय-अरशद की जुगलबंदी, जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर मचा रहा धमाल!
मुंबई का ऐतिहासिक एल्फिंस्टन ब्रिज ध्वस्त, सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कनेक्टर से बदलेगा रूप
तिलिस्म! छक्का जड़ा तो इतराए बाबर, नागिन सी बलखाई गेंद, उखड़ गया डंडा!
भाई की अमीरी देखकर सदमे में चले जाएंगे करोड़पति, कभी नहीं देखा होगा ऐसा सीन
जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म का नाम सामने आया, 17 साल बाद कजिन के साथ काम करेंगे आमिर!
मौत से जूझ रही बहन से मिला भाई, बोली - तू पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बनना!
भारत अमेरिका के पक्ष में आएगा, चीन से होगा दूर? ट्रंप का भारत दौरा संभव!
ओमान कप्तान का पाकिस्तान को संदेश: भारत से मुकाबले में रहना होगा सावधान!
फ्रांस की मस्जिदों के बाहर सूअरों के कटे सिर, धार्मिक हिंसा का खतरा बढ़ा