ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज 2025 का माहौल बनने लगा है। इंग्लैंड की टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां 21 तारीख से इस रोमांचक सीरीज का आगाज होगा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। हेडन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बिना कपड़ों के घूमेंगे।
जो रूट ने अब तक टेस्ट करियर में 39 शतक लगाए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका खाता खाली है। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को इस बार उनके शतक का बेसब्री से इंतजार रहेगा।
हेडन ने ऑल ओवर बार द क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर कहा कि अगर जो रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने में असफल रहते हैं, तो वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बिना कपड़ों के घूमेंगे। हेडन ने यह बात एक पॉडकास्ट के दौरान कही, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गई।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज जो रूट इन दिनों करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं। साल 2021 से लेकर अब तक रूट ने 61 टेस्ट मैचों में 56 से ज्यादा की औसत से 5720 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की निरंतरता और क्लास देखकर माना जा रहा है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाने का सूखा जरूर खत्म होगा। अगर रूट इतने अच्छे फॉर्म के बावजूद भी शतक नहीं बना पाते तो यह उनके करियर का सबसे बड़ा अफसोस बन सकता है।
जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 35.68 की औसत से कुल 892 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उनके बल्ले से यहां 9 अर्धशतक तो निकले हैं, लेकिन कोई शतक अब तक नहीं आया।
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार शतक बनाए हैं, लेकिन यह चारों इंग्लैंड में ही आए हैं।
जो रूट के टेस्ट करियर में अब तक 39 शतक दर्ज हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 24 शतक उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर लगाए हैं। इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड में उन्होंने 3-3 शतक जमाए हैं।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में उनके नाम 1-1 शतक है, वहीं श्रीलंका में भी उन्होंने 3 बार तीन अंकों का आंकड़ा छुआ है। वेस्टइंडीज में रूट ने 4 शतक बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यूएई ऐसी जगहें हैं जहां उनके बल्ले से टेस्ट शतक नहीं निकला है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरा उनके लिए बेहद अहम साबित होने वाला है।
मैथ्यू हेडन अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस बार भी मजाकिया अंदाज में ऐसा बयान दिया है, जिससे एशेज सीरीज की गरमी और बढ़ गई है।
क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञों का मानना है कि रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने में सफल होंगे। उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वह इस बार मेलबर्न, सिडनी या एडिलेड जैसी पिचों पर लंबी पारी जरूर खेलेंगे।
Matthew Hayden said, I will walk naked around the MCG if Joe Root fails to score a Test century in the Ashes in Australia . pic.twitter.com/0OOCoBVyef
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2025
कांग्रेस ने सारी हदें पार, PM मोदी की मां का AI वीडियो बनाकर BJP का पारा चढ़ाया
आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मिटाया पाकिस्तान का नाम, भारत-पाक मैच से पहले मचा बवाल!
जितेश शर्मा का खुलासा: यूट्यूब बने गुरु , रोहित शर्मा से मिली प्रेरणा
दिल्ली का गैंग, मुंबई में चोरी और नेपाल में तस्करी: अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह बेनकाब
कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस में ट्रक का कहर: 8 की मौत, 20 से ज़्यादा घायल
नेपाल में Gen-Z क्रांति: व्लॉगर बना रिपोर्टर, आंदोलन के खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल!
Asia Cup 2025: ये तो DRS की भी भयंकर बेइज्जती है, पाकिस्तानी बल्लेबाज की हरकत आप भी देखिए
भाईसाहब ये किस लाइन में आ गए आप! गाने के अंदाज में सवाल पूछते पुलिसवाले का वीडियो वायरल
जगदीप धनखड़ दिखे तो गहलोत बोले - हम तो ढूंढ रहे थे... अब लेता हूं अपॉइंटमेंट!
मध्य प्रदेश कांग्रेस में सुलह के संकेत: दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने साथ साझा की तस्वीर