मुंबई में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद शकील (49), मोहम्मद शफीक (34), शमशुल हसन (40) और दिलशाद (36) हैं। इनके कब्जे से 45 महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फोन को नेपाल में तस्करी करने की फिराक में थे। पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया।
पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह गिरोह मुंबई में लालबागचा राजा गणेश विसर्जन जुलूस और जुहू चौपाटी जैसे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में सक्रिय था। भारी भीड़ का फायदा उठाकर वे आसानी से मोबाइल चुरा लेते थे।
जांच में पता चला है कि इस गिरोह के संपर्क उत्तर प्रदेश के बहराइच में भी हैं, जो चोरी के माल को ठिकाने लगाने में मदद करते थे। ये लोग भीड़भाड़ वाले धार्मिक समारोहों और जुलूसों में लोगों को निशाना बनाते थे और पलक झपकते ही उनके महंगे फोन पर हाथ साफ कर देते थे।
पुलिस ने आरोपियों की गतिविधियों पर मुंबई से ही नजर रखना शुरू कर दिया था। मोबाइल फोन की लोकेशन से पता चला कि वे हरिद्वार एक्सप्रेस से दिल्ली लौट रहे हैं। इसके बाद मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक टीम को तैनात किया गया। जैसे ही ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंची, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 10 सालों से मोबाइल चोरी की वारदातों में शामिल हैं। इस गिरोह का सरगना शकील है, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। उसने स्वीकार किया कि चोरी के मोबाइल फोन आमतौर पर नेपाल भेजे जाते थे।
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों का दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी आपराधिक इतिहास है। शकील पहले मंडोली, अजमेर और प्रयागराज की जेलों में रह चुका है। उसके साथियों पर चोरी, झगड़े और हथियारों से जुड़े मामलों में भी केस दर्ज हैं।
बरामद किए गए मोबाइल फोन में से कम से कम पांच फोन ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट मुंबई के पुलिस थानों में पहले से दर्ज है। इस गिरोह का मुख्य सरगना कामरान उर्फ सादिक को मुंबई पुलिस ने 6 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
*🚨⚡ MAJOR BREAKTHROUGH BY ER-I, CRIME BRANCH, DELHI ⚡🚨
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) September 12, 2025
👮♂️ INTER-STATE RACKET of STOLEN MOBILE PHONES BUSTED
4 CRIMINALS arrested.
🔎 Case Highlights:
✅ Mobiles stolen from the grand procession of “LALBAUGCHA RAJA” & other Visarjan sites in Mumbai.
✅ 45 high-end mobile… pic.twitter.com/hYDKKKaCAZ
पत्नी जिगोलो के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई: पति सदमे में अस्पताल
गरियाबंद में नक्सलियों पर करारा प्रहार! 10 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
भारत की शक्ति से डरते हैं कुछ देश, इसलिए लगाते हैं टैरिफ: मोहन भागवत
जगदीप धनखड़ दिखे तो गहलोत बोले - हम तो ढूंढ रहे थे... अब लेता हूं अपॉइंटमेंट!
ओमान कप्तान का पाकिस्तान को संदेश: भारत से मुकाबले में रहना होगा सावधान!
पहले 5 विकेट, फिर बल्ले से मचाया धमाल! 7 महीने बाद अर्जुन तेंदुलकर का जोरदार कमबैक
IND vs SA टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया टाइटल स्पॉन्सर!
डोडा में तनाव जारी: धारा 163 लागू, विधायक के पिता अस्पताल में, विस्फोट से दहशत
छत से गिरा मासूम, चमत्कारिक ढंग से बचा!
सुलगती संसद, जलती इमारतें: नेपाल की नई पीएम सुशीला कार्की के सामने कांटों भरा ताज!