नेपाल में Gen-Z का आंदोलन भड़क उठा और सत्ता को उखाड़ फेंका। युवाओं का गुस्सा भ्रष्टाचार, नेपो-किड और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ फूट पड़ा। बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए और राजधानी काठमांडू समेत देश के कई हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के आवासों तक को आग के हवाले कर दिया। इसी विरोध प्रदर्शन के चलते केपी शर्मा ओली की सरकार गिर गई।
एक विदेशी व्लॉगर, हैरी, नेपाल घूमने गया था और उसने इस Gen-Z आंदोलन के भयानक मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
हैरी ने अपने यूट्यूब चैनल wehatethecold पर नेपाल के Gen-Z आंदोलन का वीडियो शेयर किया। वायरल व्लॉग में दिखाया गया है कि कैसे आंदोलन उग्र होता चला जा रहा है। वीडियो में धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं, बिल्डिंग और गाड़ियां जल रही हैं।
आग की लपटों में घिरे कई प्रदर्शनकारियों को ट्रक पर खड़े होकर नाचते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वहां आंसू गैस के गोले भी आकर गिरते दिखाई दे रहे हैं। व्लॉगर खुद को संभालते हुए जान बचाकर भाग रहा है और आंदोलन का आंखों देखा हाल बता रहा है।
हैरी ने बताया कि वह बाइक चला रहा था, तभी उसने भीड़ को भागते हुए देखा। एक स्थानीय ने बताया कि लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। व्लॉगर ने बाइक खड़ी कर दी और प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की। तभी वहां तेज धमाकों की गूंज सुनाई देने लगी। उसने कहा, तनाव बहुत ज्यादा है... मुझे यकीन नहीं हो रहा। मैं अभी क्या देख रहा हूं।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, भाई अनजाने में नेपाल के इतिहास का हिस्सा बन गया। दूसरे ने कहा, भाई ने बिना किसी प्रोपेगैंडा के हमें हकीकत दिखाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी। एक और यूजर ने लिखा, आपकी बहादुरी की सराहना करनी होगी।
Last time visiting nepal pic.twitter.com/tSq23VYLya
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 11, 2025
दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, परिसर खाली कराया गया
टैरिफ के जाल में फंसे ट्रंप: महंगाई और बेरोजगारी से घर में ही घिरे!
एशिया कप: हारिस का अर्धशतक, पाकिस्तान ने ओमान को दिया 161 रनों का लक्ष्य!
टीआरपी की दौड़ में रियलिटी शो पस्त, बिग बॉस ने बचाई लाज!
IND vs SA टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया टाइटल स्पॉन्सर!
यमराज का भतीजा! सड़क पर बेखौफ साइकिल चलाता शख्स, वीडियो देख लोग दंग
सोशल मीडिया पर छाया पति-पत्नी का मजेदार वीडियो, लोग बोले - प्रभु, ऐसी भोली पत्नी सबको देना!
दिल्ली मेट्रो में कपल का हाई-वोल्टेज ड्रामा: किसी को तुझ जैसा बंदा ना मिले... चीख-पुकार!
सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री
स्पाइसजेट विमान का पहिया गायब, मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित