गरियाबंद, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित दस नक्सलियों को मार गिराया है।
मारे गए नक्सलियों में से एक कुख्यात नक्सली था, जिस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से की गई।
सुरक्षा एजेंसियों को नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। नक्सली नेता बालकृष्ण की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया।
गरियाबंद के दूरस्थ इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई, जहाँ सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक समूह को घेर लिया। इस कार्रवाई में दस नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी।
मुठभेड़ में मारा गया मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण, ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) का एक वरिष्ठ सदस्य था। उस पर एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया था।
इस बीच, दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग हटाने के अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो जवान घायल हो गए, जिनमें बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) का एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जाएगा।
इससे पहले, छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के सुप्रीम लीडर महासचिव नंबाला केशव उर्फ बसवराजू का एनकाउंटर हुआ था। उस पर डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित किया गया था। बसवराजू की मौत के बाद, कमान देवजी को सौंपी गई है, जिस पर करीब 6 करोड़ का इनाम है और 135 से अधिक जवानों की हत्या का आरोप है।
*Chhattisgarh | 10 naxals, including CC member Manoj alias Modem Balkrishna, neutralised in exchange of fire between Security Forces and Naxals at Bhaludiigi hill, PS Mainpur, District Gariaband pic.twitter.com/BI0lGU077e
— ANI (@ANI) September 11, 2025
श्रीनगर में संजय सिंह हाउस अरेस्ट, फारूक अब्दुल्ला को मिलने से रोका गया
कौन हैं कुलमन घिसिंग? Gen-Z ने अंतरिम पीएम के लिए आगे किया नाम
हांगकांग के बाबर हयात ने रिजवान को पछाड़ा, एशिया कप में अब कोहली ही बचे आगे
आतंकी दानिश निकला गिरोह का सरगना, पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था
लड़की बहन योजना: अगली किस्त कब? पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? बड़ा अपडेट!
संजय सिंह हाउस अरेस्ट: केजरीवाल का BJP पर हमला, उमर अब्दुल्ला ने भी जताई नाराज़गी
जेन Z: नेपाल में सत्ता पलटने वाली पीढ़ी, 124 सालों में कैसे बदला जेनरेशन का स्वरूप?
शाबास बेटा! पढ़ाई तो चलती रहेगी, पहले पेट पूजा!
ट्रेन के जनरल डिब्बे में सीट के लिए जंग: दो महिलाओं ने युवक को पीटा, बहन चिल्लाती रही
दो कौड़ी की गाड़ी? कैब ड्राइवर पर भड़की महिला, वायरल हुआ वीडियो