भोपाल, 11 सितंबर - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज का दिन स्कूली बच्चों के लिए यादगार बन गया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7832 विद्यार्थियों को स्कूटी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में एक बच्ची की स्कूटी पर पीछे बैठकर राइड का आनंद भी लिया। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, लाइसेंस बनवाने और नंबर प्लेट लगवाने की सलाह दी।
स्कूटी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपहार उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है।
कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री ने सेनिटेशन-हाइजीन योजना के तहत 20 लाख से अधिक बच्चियों को ₹61.12 करोड़ और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत 20 हजार से अधिक बच्चियों को ₹7 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बच्चों को बेहतर भविष्य के अवसर मिल रहे हैं। स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, कॉपी-किताबें जैसी सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, आज भारत का समय है। दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है।
डॉ. यादव ने बताया कि राज्य में कभी सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय थी, लेकिन अब सांदीपनि विद्यालयों की स्थापना से शिक्षा का स्तर ऊंचा हो रहा है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को पेन तक नहीं दिया। वहीं, वर्तमान सरकार ने सिंचाई क्षेत्र को 52 लाख हेक्टेयर तक विस्तार दिया है और केन-बेतवा लिंक परियोजना जैसी ऐतिहासिक पहल की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को नौकरी देने वाला बनाना है। पिछले 15 वर्षों में 1300 करोड़ रुपये से 5 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप, 3000 करोड़ रुपये से 1 करोड़ से अधिक साइकिलें और 250 करोड़ रुपये से 23 हजार से अधिक स्कूटी वितरित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे।
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह दिन बच्चों के लिए जश्न का है। उन्होंने बच्चों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने और शिक्षकों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। खेल-सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है और सांदीपनि विद्यालयों के मॉडल को अभिभावकों से सराहना मिल रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा की सेनिटेशन-हाइजीन योजना के तहत कक्षा 7वीं से 12वीं तक की 20 लाख 37 हजार बच्चियों को ₹300 प्रति वर्ष की राशि प्रदान की। साथ ही, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के तहत हॉस्टल में रह रही बच्चियों को टीएलएम और स्टायपंड के लिए ₹3400 प्रति वर्ष दिए गए।
*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय स्कूलों के 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी प्रदान कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2025
प्रदेश के 7,832 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी… pic.twitter.com/TQPah4PfMC
अलग देश, सपने एक: मॉरीशस के लिए वाराणसी में आर्थिक पैकेज का ऐलान!
श्रीनगर में संजय सिंह नजरबंद , फारूक अब्दुल्ला मिलने पहुंचे तो पुलिस ने रोका!
IPL के इम्पैक्ट प्लेयर दुबे, एशिया कप में बने गंभीर का तीर : सीम गेंदबाजी से चौंकाया!
नेपाल के हालात देख भारत से तुलना करने पर कांग्रेस नेता एंटी-नेशनल करार, भाजपा का पलटवार
नेपाल में सियासी भूचाल: क्या सुशीला कार्की संभालेंगी सत्ता की बागडोर? Gen Z का समर्थन, भारत से गहरा नाता
एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच का इंतजार... यूएई को हराने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव
खामेनेई का बड़ा बयान: अमेरिका भरोसे लायक नहीं, मुस्लिम देश एकजुट हों
क्या आपके बच्चे भी नहीं खाते घर का खाना? ये स्वादिष्ट विकल्प आजमाएं!
एशिया कप: भारत-पाक मैच का विरोध, सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं, राउत ने बताया देशद्रोह और बेशर्मी
एशिया कप 2025: टीम इंडिया की आसान जीत से ब्रॉडकास्टर को भारी नुकसान, मचेगा कोहराम!