शिवम दुबे, जिन्हें आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका मिली, का सपना एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनने का है। इस सपने को साकार करने में हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल उनका पूरा साथ दे रहे हैं।
दुबे ने अब तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 531 रन बनाए हैं और उनके नाम 16 विकेट भी हैं। यूएई के खिलाफ 4 रन देकर तीन विकेट लेना टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
मैच के बाद दुबे ने बताया कि मोर्कल ने उन्हें एक अच्छा सीमर गेंदबाज बनने में कैसे मदद की। उन्होंने कहा कि मोर्कल इंग्लैंड सीरीज से ही उनके साथ काम कर रहे हैं और उन्हें खास सलाह दी है, जिस पर वे काम कर रहे हैं। मोर्कल ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर लाइन रखने, स्लो बॉल पर काम करने और रन-अप में बदलाव करने की सलाह दी। कोच गंभीर और कप्तान सूर्या ने भी उन्हें बताया कि टीम में उनकी गेंदबाजी की अहम भूमिका रहेगी।
आईपीएल के बाद दुबे ने दो महीने अपनी फिटनेस और ऑलराउंड गेम पर कड़ी मेहनत की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में मिडिल ओवर्स में पावर-हिटर के तौर पर टीम को मदद करने और शॉर्ट बॉल की समस्या को दूर करने पर ध्यान दिया। टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ विकेट धीमा होने की संभावना है, जिसके लिए उन्होंने अपनी स्लो बॉल और मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजी को और कारगर बनाने पर काम किया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या यूएई के बल्लेबाज कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की गेंदें पढ़ नहीं पाए, तो उन्होंने कहा कि मिस्ट्री बॉलर को पढ़ना मुश्किल होता है और वे खुद भी नेट्स में वरुण और कुलदीप की गेंदें पढ़ने में विफल हो जाते हैं।
एक सीमर ऑलराउंडर होने के नाते शिवम की तुलना हार्दिक पंड्या से की जाती है। इस पर उन्होंने कहा कि हार्दिक उनके भाई जैसे हैं और वे उनसे बहुत कुछ सीखते हैं क्योंकि उनके पास आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्होंने तुलना करने का कभी नहीं सोचा, वे बस उनके अनुभव से सीखना चाहते हैं।
14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच के बारे में पूछे जाने पर दुबे ने कहा कि वे अपने कोच गौतम गंभीर की बात को मानते हैं और जब आप इंडिया के लिए खेलते हैं, तो देश के लिए कुछ अच्छा करने का मौका मिलता है।
Impact in 2 overs?
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 10, 2025
Just call Dube 🤙🥳#AsiaCup #WhistlePodu
📸 : BCCI pic.twitter.com/mXaGTNAjQI
ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिका में राष्ट्रीय शोक
एशिया कप: भारत-पाक मैच का विरोध, सड़कों पर उतरेंगी महिलाएं, राउत ने बताया देशद्रोह और बेशर्मी
ट्रंप के खासमखास चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिका में हड़कंप
गुस्साई भीड़ से बचने के लिए हेलीकॉप्टर से लटककर भागे नेपाली नेता!
प्राकृतिक साथी : ट्रंप के सबसे अच्छे दोस्त वाले पोस्ट पर PM मोदी का जवाब, बातचीत से बड़ी उम्मीदें
सपा दफ्तर के बाहर युवक ने खुद को आग लगाई, लेन-देन विवाद बना वजह
स्विट्जरलैंड की टिप्पणी पर भारत का पलटवार, UNHRC में पाकिस्तान को भी धोया!
नेपाल में लूटपाट: Gen-Z आंदोलन में मची लूट, वीडियो वायरल
अक्षय कुमार की कनपुरिया अंदाज़ में गुटखे पर भौकाली सलाह, वायरल हुआ वीडियो
झारखंड-बिहार को मोदी सरकार की सौगात: बाबाधाम से जुड़ेगा तारापीठ, ₹3169 करोड़ की मंजूरी