मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था, प्रबंधन और जन भागीदारी के साथ गुरुग्राम को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाना है. उन्होंने मेरा गुरुग्राम - स्वच्छ गुरुग्राम थीम के साथ गुरुग्राम वासियों से स्वच्छ और शुद्ध पर्यावरण बनाकर स्वस्थ गुरुग्राम बनाने में मिलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत गुरुग्राम में सोहना चौक और सेक्टर 52 क्षेत्र में स्वयं सफाई करते हुए जनता को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया. उनके साथ गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों के साथ स्वयं सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया.
मुख्यमंत्री ने मेगा स्वच्छता अभियान में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार है. सभी मिलकर स्वच्छता को निरंतर जीवन शैली में अपनाकर सुखद माहौल बनाएं. उन्होंने कहा कि मेरा गुरुग्राम - स्वच्छ गुरुग्राम बनाने में हरियाणा सरकार हर संभव सहयोग देगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि बरसात के बाद गुरुग्राम जिला के लोगों की सुविधा के लिए विकास कार्यों को पूर्ण करते हुए लाभान्वित किया जाएगा.
हरियाणा में शहर स्वच्छता अभियान के तहत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन नजर आएगा और इन 11 सप्ताह के विशेष अभियान में हर शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण पर फोकस किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र की स्वच्छता रैंकिंग भी निर्धारित होगी जिसमें गुरुग्राम का उल्लेखनीय स्थान रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत मिशन अभियान शुरू किया गया था. उनके कुशल नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता जन आंदोलन बन रहा है. स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सभी देशवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है. अपने घर, अपनी गली, अपने मोहल्ले और वार्ड की सफाई रखते हुए सभी स्वच्छता के इस पुनीत अभियान में भागीदार बनें.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से हरियाणा में सेवा पखवाड़ा मनाने जा रहे हैं. इसमें स्वच्छता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेलकूद जागरूकता गतिविधियों के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक बदलाव में अहम है. प्रदेश में सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा.
मुख्यमंत्री ने मेरा गुरुग्राम - स्वच्छ गुरुग्राम अभियान में सहयोगी बनने के लिए डेरा सच्चा सौदा, राधा स्वामी सत्संग, सन्त निरंकारी मिशन सहित आरडब्लूए और व्यापारिक संगठनों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने गुरुग्राम के हर नागरिक से स्वच्छता के अभियान में लगातार जुड़ने की प्रार्थना की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने की यह मुहिम किसी एक दिन या सप्ताह तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसे एक निरंतर जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में इस प्रयास को रुकने नहीं दिया जाएगा. विधायक ने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी अधिक जोश, ऊर्जा और सुनियोजित रणनीति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.
विधायक ने नागरिकों से आह्वान किया कि यह केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें हर गुरुग्रामवासी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी सोच और जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, गुरुग्राम की मेयर राजरानी, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, मंडलायुक्त आर.सी बिढान, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त प्रदीप दहिया, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, अतिरिक्त निगम आयुक्त अंकिता चौधरी, मानेसर के निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, अतिरिक्त निगम आयुक्त रविंद्र यादव, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सीटीएम सपना यादव, भाजपा गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, निगम पार्षद आशीष गुप्ता, सोनिया यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और पार्षदगण उपस्थित रहे.
*मैं गुरुग्राम के हर नागरिक से प्रार्थना करता हूँ कि आप सभी स्वच्छता के अभियान में लगातार जुड़ें...#हरियाणा_शहर_स्वच्छता_अभियान pic.twitter.com/1yBI8xDRli
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 11, 2025
मोसाद का कतर में गुप्त ऑपरेशन: आतंकी परिवार खल्लास , क्या ट्रंप ने दिया धोखा?
नीली जर्सी, फिर भी खाली कुर्सियां: टीम इंडिया के मैच में दर्शक क्यों नहीं?
गजवा-ए-हिंद की साजिश: टारगेटेड किलिंग की योजना, दिल्ली पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़
भारत की यूएई पर बड़ी जीत, सूर्यकुमार यादव ने बताया अर्शदीप क्यों नहीं खेले, पाकिस्तान को भी ललकारा!
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम? एशिया कप से आईपीएल तक, यहां देखें हर फॉर्मेट का रिकॉर्ड!
एशिया कप 2025: गिल के अविश्वसनीय छक्के पर वसीम अकरम हुए बेकाबू!
युवाओं के दिल को आपसे... चार्ली किर्क की हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का छलका दर्द, अमेरिकी झंडे को झुकाने का आदेश, शोक में डूबा US
यूएई पर जीत के बाद सूर्यकुमार का खुलासा: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों?
जम्मू-कश्मीर: गेट पर संजय सिंह, सामने फारुख अब्दुल्ला - राजनीतिक ड्रामा!
अज्ञान नष्ट होने तक चिंता रहेगी: साइना नेहवाल के सवाल पर प्रेमानंद महाराज का अनमोल जवाब