दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है। यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ही सिमट गई, जिसे भारत ने केवल 27 गेंदों में हासिल कर लिया।
इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। उनके इस खेल भावना के प्रदर्शन ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।
हुआ यूं कि यूएई की पारी के 13वें ओवर में शिवम दुबे गेंदबाजी कर रहे थे। गेंद फेंकते समय उनका तौलिया क्रीज पर गिर गया। बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी का ध्यान तौलिये पर गया और वो क्रीज से बाहर निकल गए। विकेटकीपर संजू सैमसन ने तुरंत स्टंप कर दिया और थर्ड अंपायर ने सिद्दीकी को आउट करार दे दिया।
लेकिन, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना का परिचय देते हुए स्टंपिंग की अपील वापस ले ली। हालांकि, सिद्दीकी इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
यूएई की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही। आलिशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जबकि कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन का योगदान दिया। यूएई का यह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर है।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने भी 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।
58 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 4.3 ओवर में 60 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए और शुभमन गिल 9 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों में 7 रन बनाए। भारत की यह जीत टी20 अंतर्राष्ट्रीय में गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।
Captain Suryakumar Yadav recalled the batter even after he was declared out. pic.twitter.com/tIdZG2LIfT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2025
मध्य प्रदेश के 7832 छात्रों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज देंगे स्कूटी!
स्पेन से बाहर पहली बार, भारतीय युद्धपोत पर लांजा-एन रडार हुआ चालू
एशिया कप 2025: ओमान मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में कप्तान बदलने के संकेत!
स्कूटी पाकर खिले चेहरे: सीएम यादव ने भोपाल में किया भव्य वितरण, बच्चों को दी प्रेरणा
नेपाल में तख्तापलट के बाद हाहाकार: 18 जेलों से 13 हजार से ज्यादा कैदी फरार!
उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग: लालच, विश्वासघात और नेतृत्व की विफलता, बोले मनीष तिवारी
आपका विधायक नाच रहा है! राघोपुर में बाढ़ पर तेज प्रताप का तेजस्वी पर तंज
बारिश की मेहरबानी, 77 गेंदों में सिमटा मैच, इंग्लैंड की हार!
एशिया कप 2025: टीम इंडिया एक बड़े विश्व रिकॉर्ड से चूकी, इंग्लैंड अभी भी शीर्ष पर
वायरल वीडियो: बारिश में मां मुर्गी ने ऐसे बचाए अपने चूजे, देख भावुक हुए लोग