प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है। पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को देर रात लखनऊ स्थित उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया।
इस आकस्मिक कार्रवाई ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है, और प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लखनऊ से लेकर वाराणसी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
यह घटनाक्रम कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन की प्रतिक्रिया के रूप में सामने आया है। बुधवार को जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, तो राज्य सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनके काफिले का विरोध किया था।
इसी घटना से नाराज होकर अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी के गुरुवार को होने वाले काशी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने यह एक्शन लिया।
यह राजनीतिक टकराव सिर्फ विरोध प्रदर्शन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे लोकसभा चुनावों के दौरान लगे वोट चोरी के आरोप भी एक बड़ी वजह हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार भाजपा पर चुनावों में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं।
वहीं, बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। रायबरेली में हुआ विरोध प्रदर्शन भी इसी सिलसिले की एक कड़ी माना जा रहा था, जिसका जवाब देने के लिए अजय राय ने वाराणसी में मोर्चा खोलने की तैयारी की थी।
उधर रायबरेली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। अपने सांसद राहुल गांधी के काफिले को रोकने और विरोध प्रदर्शन किए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने गुरुवार को प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला दहन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सांसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक करार दिया। पुतला फूंकने वालों में कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी है।
*पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) September 10, 2025
कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!” ✊🇮🇳
📍लखनऊ pic.twitter.com/Hy0q4MAkOI
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जारी: अक्षय-अरशद की कोर्टरूम लड़ाई, नेटिजन्स ने कहा सुपरहिट !
दोहा में इसराइली हमले पर इस्लामी देशों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
नेपाल में Gen Z का कोहराम: सबसे बड़ा होटल स्वाहा, वीडियो में देखिए तबाही का मंजर
एशिया कप सुपर-4: भारत को आगे बढ़ने के लिए जीतने होंगे कम से कम इतने मैच!
हिंसा की आग में राख हुआ नेपाल का सबसे ऊंचा होटल हिल्टन काठमांडू
काफिला रुका, नारे लगे, धक्कामुक्की हुई! राह चलते सड़क पर क्यों बैठे मंत्री दिनेश प्रताप?
बीपीएससी प्रीलिम्स 2025: 13 सितंबर को परीक्षा, एडमिट कार्ड में बारकोड ज़रूर जांचें, वरना होगी दिक्कत!
वायरल वीडियो: बारिश में मां मुर्गी ने ऐसे बचाए अपने चूजे, देख भावुक हुए लोग
रास्ते में नूडल्स देख रुका नहीं बच्चा, स्कूल पहुंचने से पहले ही खोल दिया टिफिन!
वह राजनेता बनने के लायक नहीं... पीएमके संस्थापक रामदास ने अपने ही बेटे अंबुमणि को पार्टी से निकाला