एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत ने यूएई को नौ विकेट से रौंद दिया. 58 रनों के लक्ष्य को टीम ने महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी, खासकर कुलदीप यादव ने.
कुलदीप यादव ने 2024 टी20 विश्व कप फाइनल के बाद यह पहला टी20 मैच खेला. वापसी करते हुए, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके और यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
इंग्लैंड दौरे पर लगातार बेंच पर बैठे कुलदीप ने इस मैच में अपनी प्रतिभा का पूरा प्रदर्शन किया. उन्होंने यूएई की कमजोर बल्लेबाजी लाइन-अप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, साथ ही एशिया कप का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
कुलदीप ने अक्षर पटेल और अश्विन के 72-72 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए 41 मैचों में 73 विकेट पूरे कर लिए.
नौवें ओवर में उन्होंने राहुल चोपड़ा, कप्तान मोहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक को आउट कर तीन विकेट झटके. यूएई की पारी 13.1 ओवर में 57 रन पर सिमट गई.
इस शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
एशिया कप टी20 इतिहास में उनका 4/7 का आंकड़ा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस रिकॉर्ड सूची में पहले स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 5/4 के आंकड़े दर्ज किए थे.
इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने एशिया कप में सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की. कुलदीप ने टूर्नामेंट में चौथी बार तीन या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं, जबकि सचिन ने भी एशिया कप में चार बार ऐसा किया था. इस मामले में रवींद्र जडेजा पांच बार तीन विकेट हॉल के साथ शीर्ष पर हैं.
कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ चार विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है. अब कुलदीप के नाम पर 41 मैचों में 73 विकेट हैं, जबकि अश्विन ने 65 मैचों में 72 विकेट हासिल किए थे.
मैच में यूएई का यह एशिया कप इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर रहा. सबसे कम स्कोर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग का 38 रन था.
भारत ने 93 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जो उसके टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत साबित हुई. इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी.
यूएई के 57 रन के जवाब में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजयी चौका लगाकर मैच को 4.3 ओवर में भारत के नाम कर दिया.
Back in the squad, straight into the wickets 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 10, 2025
Kuldeep Yadav delivers a magical spell ✨
Watch #DPWorldAsiaCup2025 from Sept 9-28, LIVE on the Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork | @imkuldeep18 pic.twitter.com/d9v0YJBWjv
नेपाली मंत्रियों में दहशत: हेलीकॉप्टर से लटककर परिवारों सहित भागे, खौफनाक वीडियो वायरल
हिंसा की आग में राख हुआ नेपाल का सबसे ऊंचा होटल हिल्टन काठमांडू
नेपाल में अराजकता: हेलीकॉप्टर से लटकते नेता, मॉल लूटती जनता, वायरल वीडियो बयां कर रहे डरावनी तस्वीर
शाबास बेटा! पढ़ाई तो चलती रहेगी, पहले पेट पूजा!
IPL के इम्पैक्ट प्लेयर दुबे, एशिया कप में बने गंभीर का तीर : सीम गेंदबाजी से चौंकाया!
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी! 12 सितंबर को जारी होगी 28वीं किस्त, खाते में आएंगे 1250 रूपए
अलग देश, सपने एक: मॉरीशस के लिए वाराणसी में आर्थिक पैकेज का ऐलान!
नीली जर्सी, फिर भी खाली कुर्सियां: टीम इंडिया के मैच में दर्शक क्यों नहीं?
मोसाद का कतर में गुप्त ऑपरेशन: आतंकी परिवार खल्लास , क्या ट्रंप ने दिया धोखा?
वरुण और लावण्या बने माता-पिता, सितारों ने दी दिल से बधाई!