मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्पष्ट है कि मॉनसून ने अभी विदाई नहीं ली है। कई राज्यों में अभी भी बादल जमकर बरसने वाले हैं।
आईएमडी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार से बारिश की गतिविधियां तेज होने वाली हैं। राज्य में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ भारी वर्षा तथा आंधी की चेतावनी जारी की गई है।
आईएमडी के मुताबिक, 12 से 14 सितंबर के बीच पूरे अरुणाचल में छिटपुट जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है और यह दौर कम से कम 15 सितंबर तक जारी रह सकता है।
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और जलभराव की समस्या सामने आ सकती है। इन इलाकों में यातायात अवरुद्ध होने, पेड़ गिरने से बिजली एवं संचार लाइनों को नुकसान पहुंचने और होर्डिंग्स तथा टेंट जैसी कमजोर संरचनाओं के नष्ट होने की भी आशंका है।
इसी तरह से 10 से 16 सितंबर के बीच नागालैंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 से 16 सितंबर को बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से हो रही हल्की बारिश और बादलों का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आनेवाले दिनों में बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 सितंबर तक एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। ह्यूमिडिटी का स्तर 55 से 75 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है।
12 सितंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन किसी भी तरह की तेज बारिश की संभावना नहीं है। 13 सितंबर को आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा, हालांकि उसके बाद यानी 14 और 15 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस दौरान किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है यानी तेज बारिश या आंधी-तूफान की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के मध्य तक मानसून का असर कमजोर हो जाता है और इस बार भी यही स्थिति देखने को मिल रही है।
IMD Weather Alert: Rainfall over Northeast India (September 10–16)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 10, 2025
States: Arunachal Pradesh, Assam, Meghalaya, Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura
Stay tuned for more weather updates: https://t.co/wV5bB4mJZ8#WeatherUpdate #IMD #Rainfall #thunderstorm #ArunachalPradesh… pic.twitter.com/rOkkCvxy6q
श्रीनगर में संजय सिंह नजरबंद , फारूक अब्दुल्ला मिलने पहुंचे तो पुलिस ने रोका!
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले अजय राय हाउस अरेस्ट!
कौन हैं कुलमन घिसिंग? Gen-Z ने अंतरिम पीएम के लिए आगे किया नाम
हांगकांग से सावधान रहे बांग्लादेश, जानें पिच रिपोर्ट और अबुधाबी का मौसम
Gen-Z क्रांति से भारत-नेपाल बॉर्डर पर फंसे 3000 ट्रक, तनावपूर्ण सीमाई हालात
बारिश की मेहरबानी, 77 गेंदों में सिमटा मैच, इंग्लैंड की हार!
कुलदीप का कहर: यूएई के तीन बल्लेबाजों को एक ओवर में किया ढेर, भारत को जीत की खुशबू!
तेजस्वी यादव ने किसे बताया भीष्म पितामह, SIR पर क्यों मचा है सियासी घमासान?
आपका विधायक नाच रहा है! राघोपुर में बाढ़ पर तेज प्रताप का तेजस्वी पर तंज
नेपाल में आंदोलन क्यों? Gen-Z नेताओं ने बताई असली वजह!