नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के बीच, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारी सुरक्षा कर्मियों पर डंडे और पत्थर बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो नेपाल में हाल ही में हुए प्रदर्शनों का है, जिसमें सेना प्रदर्शनकारियों से बचाव करती दिख रही है।
वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी POLISI लिखी रायट शील्ड (दंगा ढाल) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि वीडियो नेपाल का नहीं है, क्योंकि नेपाल में पुलिस को Police लिखा जाता है।
तथ्यों की जांच में पता चला कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है। 2 सितंबर, 2025 को एक फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए वीडियो के कैप्शन में बताया गया कि इंडोनेशिया में सांसदों के लिए प्रस्तावित नए आवास भत्ते के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे।
नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे स्पष्ट होता है कि वीडियो इस प्रतिबंध से पहले ही इंटरनेट पर मौजूद था, और इसका नेपाल के हालिया घटनाक्रमों से कोई संबंध नहीं है।
खोज करने पर Citrus County Chronicle नामक एक अमेरिकी वेबसाइट पर इस घटना की तस्वीर मिली, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस को क्रेडिट दिया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा के मेडान इलाके में सांसदों के भत्ते के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प में एक डिलीवरी राइडर की मौत हो गई थी। 29 अगस्त को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया था।
द टाइम्स ऑफ इंडिया और अहमदाबाद मिरर जैसी वेबसाइटों ने भी 30 अगस्त को इस घटना से संबंधित खबरें प्रकाशित कीं। खबरों के मुताबिक, 28 अगस्त को जकार्ता में संसद भवन के पास प्रदर्शन के दौरान अफ्फान कुर्णिवान नाम के एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।
इंडोनेशिया के नेशनल पुलिस चीफ लिस्ट्यो सिगित प्राबोवो ने आधिकारिक तौर पर जनता से माफी मांगी और कहा कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गूगल मैप्स पर उत्तरी सुमात्रा के मेडान इलाके में वह सड़क भी मिली, जहां से वायरल वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। यह सड़क इंडोनेशिया की संसद के पास ही है।
स्पष्ट है कि 29 अगस्त को इंडोनेशिया में हुई एक झड़प का वीडियो अब नेपाल का बताकर साझा किया जा रहा है। इसलिए यह दावा गलत है कि वीडियो नेपाल में हाल ही में हुए प्रदर्शनों का है।
#Nepal के बिगड़े हालात 😳 pic.twitter.com/9IOihxiUKI
— Sarpanch Mika Gill (@SarpanchMika) September 9, 2025
टीचर्स डे पर हाजमोला गिफ्ट: बच्ची के मासूम तोहफे ने जीता दिल
एशिया कप 2025: श्रीलंका ने शामिल किया धाकड़ खिलाड़ी, 824 रन बनाने वाले लियानागे को मिली एंट्री
केरल पुलिस ने जय हिंद की जगह लगाए इस्लामिक नारे? वायरल वीडियो का सच
ट्रंप का व्हाइट हाउस से बाहर डिनर: पुतिन से जल्द बातचीत की बात ने चौंकाया
शाबाश बेटा! भूख लगी तो गली में बैठ खाया लंच, वायरल हुआ क्यूट वीडियो
मछली पालकों के लिए बिहार सरकार की चेतावनी: सितंबर में मानने होंगे नए नियम!
नेपाल में जन आक्रोश: पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को जिंदा जलाया, सरकारी इमारतें आग के हवाले!
दिल्ली में इंटरस्टेट ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 17 करोड़ की हेरोइन जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
कैलाश मानसरोवर यात्री तिब्बत में फंसे, नेपाल में हिंसा से पता नहीं आगे क्या होने वाला है
डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर बदले सुर, पीएम मोदी ने भी दिया सकारात्मक जवाब