बिलासपुर में कांग्रेस की आमसभा में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत से माइक छीने जाने के बाद उनका दर्द सामने आया है। उन्होंने कहा कि बाहरी नेता छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति से परिचित नहीं होते, जिसके कारण उनसे गलतियां हो जाती हैं।
भगत ने कहा कि ऐसी चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए। समय की पाबंदी के चलते वह अपनी बात नहीं रख पाए, लेकिन अगली बार हर मुद्दे पर अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे।
भरी सभा में भाषण दे रहे पूर्व मंत्री से माइक छीन लिया गया। इस मामले में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आदिवासी नेता का अपमान करने का आरोप लगाया है।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भाजपा के नेता मामले को तूल देने में लगे हुए हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं से आग्रह किया कि अगर उनका अपमान हुआ है, तो भाजपा के लोग उनके लिए सम्मान सभा का आयोजन कर उन्हें सम्मानित करें और बड़े-बड़े हार पहनाकर उनका स्वागत करें।
भगत ने कहा कि लोगों की भावनाएं उनसे जुड़ी हैं, क्योंकि वे जल, जंगल और जमीन की बात करते हैं। समय की कमी की वजह से उन्हें इन मुद्दों पर बोलने का अवसर नहीं मिला, लेकिन आगे अपनी बात रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माइक छीनने जैसी छोटी गलतियां हो जाती हैं। बाहर से आए लोग उनके मेहमान हैं, इसलिए वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करते हुए उनकी गलती को माफ करते हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को बिलासपुर में कांग्रेस की आमसभा का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत राज्य के कई दिग्गज कांग्रेस नेता भी शामिल हुए थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत आमसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच एक नेता भाषण के बीच में ही उनकी माइक छीन लेते हैं।
मंत्री रामविचार नेताम ने इस मामले में कहा कि आदिवासी नेताओं से कांग्रेस का मोहभंग हो गया है, कांग्रेस में आदिवासी नेताओं का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अमरजीत भगत का अपमान किया है, जो आदिवासी समाज के लिए एक बड़ा संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले मोहन मरकाम का अपमान किया गया था और आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पचा नहीं पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस हार से बौखलाकर उल-जुलूल हरकत कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश और छत्तीसगढ़ में मुद्दा विहीन है।
भाजपा ने इस घटना को आदिवासियों का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेसियों की आदत है अपनी नाव खुद डुबोना। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के मंच पर आते ही भगत की बोलती बंद कर दी गई।
*बिलासपुर में कांग्रेस की आमसभा में पूर्व मंत्री भगत से माइक छिनने का मामला गर्माता जा रहा है। मामले में अब आदिवासी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है। @amarjeetcg #Chhattisgarh @INCChhattisgarh pic.twitter.com/M8b3FQGbiK
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 10, 2025
छलका भगत का दर्द, बोले- बाहरी नेता हमारी संस्कृति से परिचित नहीं
बाप रे! पिंजरे में घुसे शख्स का शेर ने दबोचा पैर, कांप जाएगी रूह!
कोनिडेला परिवार में आई खुशियाँ: वरुण तेज और लावण्या बने माता-पिता!
यूएई की शर्मनाक हार: 26/0 से 57 पर सिमटी, भारत ने रचा इतिहास
अहमदाबाद: फ्रांस की महिला ने बताया दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर, पोस्ट हुआ वायरल
नेपाल: छात्र के जोशीले भाषण ने जगाई क्रांति, प्रधानमंत्री ओली कैसे चूक गए?
नेपाल: संसद से चक्के वाली कुर्सी लेकर भागे प्रदर्शनकारी!
पढ़ाई छूटी, माँ-बाप मरे, SC/ST एक्ट में बेगुनाह साबित होने पर भी जिंदगी बर्बाद!
बघेल का सिंहदेव पर तंज: अब मत कहना हमारी सरकार ने काम नहीं किया!
देशद्रोही, शर्म करो? सूर्यकुमार यादव की हरकत पर फूटा फैंस का गुस्सा!