एक झापड़ मारेंगे कि पेशाब निकल जाएगा! : खाद संकट पर किसानों से बात करते SDM की बदजुबानी
News Image

हमीरपुर, उत्तर प्रदेश: डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने पहुंचे एसडीएम करणवीर सिंह आपा खो बैठे।

किसानों से बात करते-करते एसडीएम के बोल बिगड़ गए। किसी बात पर आपत्ति जताने वाले किसानों को झिड़कते हुए उन्होंने कहा, एक झापड़ मारेंगे पेशाब निकल जाएगा।

एसडीएम के अपशब्द बोलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

किसानों ने बताया कि वे खाद पाने के लिए सुबह से समिति के बाहर लाइन लगाए हुए थे। खाद न मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया।

सूचना मिलने पर एसडीएम और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। जाम खुलने के बावजूद किसानों को घंटों परेशान रहने पर भी खाद नहीं मिली, जिसके बाद वे अधिकारियों को कोसते हुए अपने घरों को चले गए।

किसानों का कहना है कि रबी फसल की बुवाई का समय नजदीक है, लेकिन खाद का संकट बढ़ता ही जा रहा है। डीएपी खाद की मांग सबसे ज्यादा है, और इसके लिए किसान रोजाना समितियों के चक्कर काट रहे हैं।

सोमवार को नगर के बड़ा चौराहा स्थित पीसीएफ खाद केंद्र में किसानों को डीएपी की जगह एनपीके खाद वितरित की गई थी। मंगलवार को इसी केंद्र में डीएपी वितरित होने की खबर मिलते ही सुबह से ही किसानों की लाइनें लगनी शुरू हो गईं।

सुबह दस बजे तक सैकड़ों की संख्या में किसान जमा हो गए। केंद्र प्रभारी रमाशंकर को भीड़ देखकर पुलिस को सूचना देनी पड़ी। इससे आक्रोशित किसानों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। यह देख केंद्र प्रभारी और उनके सहयोगी मौके से निकल गए, जिसके बाद किसानों ने हाईवे जाम कर दिया।

इस जाम में महिला किसान भी शामिल थीं। राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।

केंद्र प्रभारी रमाशंकर ने बताया कि उनके पास पांच सौ बोरी डीएपी और सौ बोरी एनपीके खाद उपलब्ध है, जो 11 सितंबर को किसानों को वितरित की जाएगी।

नगर की क्रय विक्रय समिति में भी किसानों की भीड़ लगी रही। आवश्यकता न होने के बावजूद किसानों ने यूरिया खाद खरीदकर रख लेने में अपनी भलाई समझी है। यहां प्रति किसान दो-दो बोरी यूरिया खाद वितरित की गई। केंद्र प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पहली मंजिल पर पूजा, नींबू पर चढ़ाने गई थार, 15 फीट नीचे गिरी!

Story 1

सोशल मीडिया बैन हटा, फिर भी नेपाल में क्यों जारी है विरोध? युवाओं ने बताई वजह

Story 1

नेपाल में जेन Z का विरोध: संयुक्त राष्ट्र ने बातचीत का किया आग्रह, 19 मौतों पर जताई चिंता

Story 1

चीन की चाहत पर भारत का ताला : ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट से हिंद महासागर पर पैनी नज़र

Story 1

SA20 नीलामी में तूफान: 5 मिनट में टूटा रिकॉर्ड, डेवाल्ड ब्रेविस बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Story 1

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ ने दी बधाई!

Story 1

पायलट का ऐलान: हर जिले में हस्ताक्षर अभियान, एकजुट चुनाव लड़ने का संकल्प

Story 1

उपराष्ट्रपति चुनाव: प्रियंका चतुर्वेदी ने शशि थरूर को रोककर क्यों लिया यू-टर्न?

Story 1

घर है, कार है, पर जीवन में मज़ा नहीं! 90% लोगों की ज़िंदगी लोन पर

Story 1

मुझे प्यार करते हो या...? भरी महफ़िल में ट्विंकल का अक्षय से सवाल, जवाब सुनकर हुईं हैरान!