उत्तर भारत के कई राज्य बाढ़ और बारिश की वजह से परेशान हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने NDRF और SDRF के कर्मियों से भी मुलाकात की.
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर दौरे की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा कि हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया. इस कठिन समय में, हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने पीएम मोदी का स्वागत किया. विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 8 सितंबर तक बादल फटने, भारी बारिश से अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन के कारण 4,122 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वर्षा जनित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 370 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 205 लोगों की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण हुईं, जिसमें 43 मौतें भूस्खलन से, 17 बादल फटने से और 9 अचानक आई बाढ़ से हुईं. 41 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 165 मौतें हुई हैं.
सीएम सुक्खू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से वन संरक्षण अधिनियम में छूट देने का आग्रह करेंगे, जिससे भूमिहीन हुए लोगों को वन भूमि प्रदान की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य अपने प्रियजनों को खोने, गांवों के मलबे में दबने और सड़कों व बिजली आपूर्ति को व्यापक नुकसान पहुंचने का दर्द झेल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से पहाड़ी राज्यों में सतत विकास के लिए रणनीति तैयार करने पर चर्चा शुरू करने का आग्रह करेंगे. वह यह प्रश्न भी उठाएंगे कि क्या पहाड़ी राज्यों में अपनाया जा रहा विकास मॉडल टिकाऊ है, और जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव से पहाड़ों को कैसे बचाया जा सकता है.
हवाई सर्वेक्षण के जरिए हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड की स्थिति का जायजा लिया। इस कठिन समय में हम प्रदेश के अपने भाई-बहनों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। इसके साथ ही प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। pic.twitter.com/PS0klVwo5c
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
नेपाल में जेन-ज़ी का विद्रोह: सुडान गुरूंग बने युवा आक्रोश का प्रतीक
उपराष्ट्रपति चुनाव: बिहार में सियासी पारा हाई, पक्ष-विपक्ष में ज़ुबानी जंग!
रेस्टोरेंट से महंगा स्विगी! कोयंबटूर में व्यक्ति को देना पड़ा 81% ज्यादा दाम
दीदी सिखा रहीं चोरी से गहने बचाने का अनोखा तरीका, वायरल वीडियो देख लोग हैरान!
जम्मू-कश्मीर विधायक मेहराज मलिक पर PSA के तहत गलत आरोप, पिता का बयान
जेन-ज़ी विरोध: नेपाल में युवक के सीने में गोली, मची चीख़-पुकार!
नेपाल में हाहाकार: पूर्व पीएम की पत्नी पर हमला, राष्ट्रपति का इस्तीफा, सेना का नियंत्रण!
वायरल वीडियो: क्या ये सीढ़ियां सीधे यमराज के दरबार तक जाती हैं?
सोशल मीडिया बैन पर हिंसक विरोध: 18 की मौत, गृह मंत्री का इस्तीफा; जांच समिति गठित
वोटिंग से पहले नाराज़ उपराष्ट्रपति उम्मीदवार रेड्डी, किसको फटकारा? आप क्या पूछ रहे भई!