दिल्ली में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बाइक टैक्सी ड्राइवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है और सड़के के बीचों-बीच उससे बहस कर रही है।
वीडियो में महिला ड्राइवर और एक राहगीर के साथ बहस करती हुई दिख रही है। महिला को यह कहते सुना जा सकता है, मैं राइड कैसे कैंसिल करूं? पहले कंप्लेंट जाएगी तब कैंसिल होगा। इसके बाद वह ड्राइवर से कहती है, चल तू निकल यहां से।
इस दौरान कई लोग वहां रुककर बीच-बचाव करने लगते हैं। उनमें से एक व्यक्ति महिला से कहता है कि अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो उसे पुलिस में शिकायत करनी चाहिए, न कि सड़क पर लड़ाई करनी चाहिए। इस पर महिला गुस्से में जवाब देती है, यह बदतमीजी कर रहा है, मैं इसे मारूं भी ना?
उस राहगीर ने महिला को समझाया कि उसे किसी पर हाथ उठाने का कोई हक नहीं है। इसके जवाब में महिला एक गंभीर आरोप लगाती है, यह बदतमीजी करेगा। मेरे चेस्ट पर हाथ रखेगा, वह ठीक है? राहगीर फिर भी शांत रहते हुए महिला से कहता है कि अगर ऐसा हुआ है तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए, क्योंकि सड़क पर बहस करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा।
इसके बाद महिला उस राहगीर पर भड़क उठती है और कहती है, आप जैसे लोगों की वजह से ही दिल्ली सेफ नहीं है। राहगीर तुरंत जवाब देता है, दिल्ली सेफ है।
वीडियो के अगले हिस्से में महिला बताती है कि उसने ड्राइवर को लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए टोका था। इस पर ड्राइवर कहता है, मैडम, वहां गाड़ी आ गई। क्या मैं उस गाड़ी को ठोक देता?
थोड़ी देर बाद, एक और लड़की वहां आती है। वह दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश करती है। वीडियो के अंत में, जब बहस और बढ़ जाती है तो महिला एक और चौंकाने वाला आरोप लगाती है। वह कहती है कि ड्राइवर बार-बार जानबूझकर ब्रेक लगा रहा था ताकि उसकी छाती उससे छू जाए।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है।
हालांकि, अब तक इस मामले में किसी तरह की पुलिस शिकायत दर्ज होने की खबर नहीं है। वायरल वीडियो पर लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, मतलब अब लड़की अपने लिए आवाज भी उठाए तो वो गलत है। वहीं दूसरे ने कहा, सड़क पर लड़ने के बजाए महिला को पुलिस को बुला लेना चाहिए था।
समय बदल रहा है, जनता भी अब धीरे-धीरे समझदार होती जा रही है pic.twitter.com/TbOOrg34mI
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) September 6, 2025
टोटी चोर कहने पर सपा का पलटवार, भाजपा विधायक केतकी सिंह को भेजा मानहानि नोटिस
मुख्यमंत्री की मीटिंग में पति की मौजूदगी पर विवाद, AAP ने कसा तंज
हॉकी विश्व कप से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, सीनियर खिलाड़ी बाहर!
क्या भारत के प्रति डोनाल्ड ट्रंप का बदला रवैया महज एक चाल है? एक्सपर्ट का खुलासा
कोहली बोले, मैं उसका 10% भी नहीं! पूर्व कोच ने बताया किस खिलाड़ी को देख विराट, धोनी और शास्त्री थे हैरान
हॉकी एशिया कप फाइनल: भारत और कोरिया आज चौथी बार खिताबी जंग में, वर्ल्ड कप का टिकट दांव पर!
राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए थी - संबित पात्रा का तीखा हमला
क्रिकेट इतिहास में अभूतपूर्व घटना: पहली दो गेंदों पर दोनों ओपनर आउट!
रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव में कैबिनेट भवन तबाह, यूक्रेन ने उड़ाई रूसी पाइपलाइन
सुखजीत का तूफानी गोल, भारत ने कोरिया पर बनाई 1-0 की बढ़त!