भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है कि एक-दो मैच में खराब प्रदर्शन टीम से बाहर कर सकता है. कुछ खिलाड़ी अपनी पहली उपस्थिति में ही प्रभाव छोड़ जाते हैं.
पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने शुभमन गिल को लेकर एक दिलचस्प कहानी बताई. उन्होंने गिल के पहले नेट सेशन का रहस्य खोला, जिसने विराट कोहली, एमएस धोनी और रवि शास्त्री तक को हैरान कर दिया था.
गिल ने न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद गिल को 2019 की शुरुआत में न्यूजीलैंड में अपनी पहली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया.
विराट कोहली ने माना था कि नेट्स पर गिल को बल्लेबाजी करते देखकर उन्हें एहसास हुआ कि 19 साल की उम्र में वे खुद उसके 10 फीसदी भी प्रतिभाशाली नहीं थे. कोहली ने कहा था, मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा और सोचा वाह! मैं 19 साल की उम्र में इसका 10 परसेंट भी नहीं था.
बांगड़, जो उस समय भारत के बल्लेबाजी कोच थे, ने दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर कोहली की बात दोहराई. उन्होंने कहा, यह उसका पहला सेशन था और वह नेट्स पर बल्लेबाजी करने आया. उस समय रवि शास्त्री हेड कोच थे, कप्तान विराट कोहली थे और एमएस धोनी भी टीम में थे. हम 2019 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे थे. मैंने और साइड-आर्म थ्रोअर्स ने शुभमन को गेंदबाजी शुरू की. जब गेंद आगे पिच हुई तो वह ड्राइव खेलता, ऑफ स्टंप के बाहर मिलते ही कट मारता और थोड़ी शॉर्ट बॉल मिलते ही पुल खेल देता.
बांगड़ ने आगे बताया, दूसरे नेट्स बंद हो गए, सिर्फ उसका नेट चल रहा था. सब लोग उसे देख रहे थे और सोच रहे थे कि यह लड़का क्या है! कोच रवि शास्त्री इतने प्रभावित हुए कि वे तुरंत उसे प्लेइंग इलेवन में डालना चाहते थे. उन्होंने कहा, इसको अभी खिला दो. पहले ही नेट सेशन में उसने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि हमें तभी लग गया था कि यह लड़का खास है.
अपने डेब्यू के बाद गिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि अपने पहले दो वनडे में वे सिर्फ 9 और 7 रन बना पाए, लेकिन अब वो वनडे क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद ओपनरों में से एक हैं.
अब तक उन्होंने 37 टेस्ट, 55 वनडे और 21 टी20I मैचों में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. शुभमन को हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर स्थायी रूप से भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया. उन्हें घरेलू टेस्ट सीजन के लिए आराम दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए एक साल बाद टी20 टीम में वापसी की है. वे कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी होंगे और लगभग तय है कि प्लेइंग इलेवन में एक ओपनर की जगह पक्की कर चुके हैं. माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें सभी फॉर्मेट्स में कप्तान की भूमिका दे सकता है.
#OnThisDay in #2019 #Shubmangill took his first step in international cricket as he made his ODI debut vs New Zealand at Hamilton . He became the youngest player to bat in top 3 on debut . pic.twitter.com/4hAvrDiVJR
— Shubman Gill Fan (@ShubmanGill_Fan) January 31, 2021
ममूटी को जन्मदिन की बधाई: मोहनलाल ने दी शुभकामनाएं, सीएम विजयन ने बताया कल्चर आइकॉन
फूलों की सजावट, RSS का झंडा और ऑपरेशन सिंदूर : केरल में बवाल, FIR दर्ज
भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: ट्रंप से मिले जेसन मिलर, क्या है उनकी भूमिका?
सनरूफ से बाहर सिर निकालना जानलेवा: वीडियो में दिखा दर्दनाक हादसा
जैसा करोगे वैसा भरोगे: भैंसे ने हुड़दंग मचा रहे युवकों को सिखाया सबक!
क्या 10 दिन बाद संन्यास लेंगे पीएम मोदी? राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात से मची खलबली!
अनंत अंबानी ने लगाए गणपति बप्पा के जयकारे, मुंबई में लालबागचा राजा की विसर्जन यात्रा में हुए शामिल!
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 5 दिनों का मौसम
वायरल वीडियो: क्या आपने कभी सुनी है सांप की ऐसी रहस्यमयी आवाज?
रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव में कैबिनेट भवन तबाह, यूक्रेन ने उड़ाई रूसी पाइपलाइन