पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने ज़बरदस्त शुरुआत की है। पहले मिनट में ही सुखजीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी है।
भारत को आठवें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन जुगराज सिंह चूक गए। पहले क्वार्टर का खेल जारी है।
एशिया कप हॉकी में कोरिया का सफर शुरुआत से लेकर सुपर-4 तक उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन अंत में दूसरा स्थान हासिल कर फ़ाइनल में जगह बनाई। पूल-बी में कोरिया ने तीन मैच खेले, जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली। छह अंकों के साथ कोरिया ने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया।
सुपर-4 में कोरिया का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा जितना ग्रुप चरण में था। टीम ने तीन मुकाबलों में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार दर्ज की। चार अंकों के साथ कोरिया दूसरे स्थान पर रहा और फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहा।
इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की विजेता टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का अवसर मिलेगा। भारत विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से अब बस एक कदम दूर है।
रविवार को खेले जा रहे फाइनल में भारत के सामने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की कड़ी चुनौती है। सुपर चार लीग तालिका में भारत सात अंकों के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। चीन और मलेशिया दोनों तीन-तीन अंकों के साथ उनसे पीछे रहे।
सुपर चार चरण के अपने शुरुआती दो मैचों में भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला था और मलेशिया को 4-1 से हराया था। स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की बदौलत भारतीय टीम ने चीन को मात दी। अभिषेक ने मैच के 46वें और 50वें मिनट में गोल दागे। शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने भी गोल कर टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की।
भारतीय हॉकी टीम राजगीर में दक्षिण कोरिया को हराकर खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरी है। इस टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड द्वारा संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने का मौका मिलेगा।
𝑻𝒉𝒆 𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍 𝑿𝑰. 𝑻𝒉𝒆 𝑭𝒊𝒏𝒂𝒍 𝑩𝒂𝒕𝒕𝒍𝒆. 🔥
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 7, 2025
Here’s how India lines up against Korea in the Hero Asia Cup 2025 Final. 🇮🇳🏑#HockeyIndia #IndiaKaGame #HumseHaiHockey #HeroAsiaCupRajgir pic.twitter.com/XTnjlht1Z2
एशिया कप 2025 में सहवाग-इरफान समेत 9 पूर्व स्टार कमेंट्री से मचाएंगे धमाल
2 सेकंड का खौफ: सनरूफ से सिर निकाला, बैरियर से टकराया बच्चा!
एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला! मैदान में बम विस्फोट, कई हताहत
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला: कीव पर 800 से अधिक ड्रोन दागे गए
अंदाज-ए-मोदी: भाजपा कार्यशाला में आम सांसद बनकर सबसे पीछे बैठे प्रधानमंत्री!
मेरे बप्पा को मत ले जाओ! विसर्जन पर बिलख-बिलख कर रोई नन्ही बच्ची
मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा : TMC नेता ने BJP विधायक को दी धमकी
नई दिल्ली में भाजपा सांसदों की कार्यशाला: बृजमोहन अग्रवाल ने की भागीदारी
सोनम रघुवंशी के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट: 3 बड़े खुलासे, विपिन बोला- फांसी से कम मंजूर नहीं
बाढ़ में मां की लाश, मदद की गुहार लगाता रहा मासूम: दहला देने वाला मंजर