राजस्थान सरकार के बाढ़ राहत और आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे। पीपलोदी में ग्रामीणों से मिलने के बाद, वे सीधे झालावाड़ जेल गए।
जेल में, किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी के पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा से लगभग 20 मिनट तक गुप्त वार्ता की। कंवर लाल मीणा इन दिनों सजा काट रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि आक्रामक नेता नरेश मीणा भी इन दिनों झालावाड़ जेल में ही बंद हैं। हालांकि नरेश मीणा खुद को कई बार किरोड़ी लाल मीणा का चेला बता चुके हैं, किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा से मुलाकात नहीं की। इन दिनों किरोड़ी लाल और नरेश मीणा के बीच संबंध ठीक नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा कई बार नरेश मीणा को लेकर बयान देने से भी मना कर चुके हैं। दोनों नेता एक ही समाज से आते हैं, लेकिन नरेश मीणा इन दिनों बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों से बागी होकर राजनीति कर रहे हैं। उनके निशाने पर दोनों ही प्रमुख दल हैं।
प्रदेश में हुए उपचुनाव में देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था। इस दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा। जेल से निकलते ही वे झालावाड़ हादसे में पहुंचे और अस्पताल के बाहर धरना दे दिया।
पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। हालांकि उन्हें 2 दिन पहले हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन कागजी कार्रवाई में देरी के चलते अभी उन्हें जेल से बाहर आने का इंतजार है।
किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह जेल में कंवरलाल मीणा से मिलने गए थे। उन्होंने कहा कि अंदर जो बातें हुई हैं, उनका खुलासा बाहर नहीं किया जा सकता।
पिपलोदी गांव के हालातों को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कमियां वहां देखी हैं, उनको दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने वहां के पीड़ित परिवारों को कुछ राशि भी सहायता के रूप में दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सरकारी विद्यालय की छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने परिवार और ग्रामीणों से मुलाकात की है।
*आज झालावाड़ प्रवास के दौरान अंता के पूर्व विधायक श्री कंवरलाल मीणा जी से जेल में भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी।
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) September 6, 2025
इस दौरान वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा हुई और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। pic.twitter.com/gIQu6043gs
तूफान किको: हवाई द्वीप पर मंडरा रहा है खतरा, आपातकाल घोषित
करोड़ों के विज्ञापनों के पीछे का राज: रोहित पवार ने फडणवीस पर उठाए सवाल
भूकंप के मलबे में दबी महिलाएं, तालिबानी सोच बनी जानलेवा!
नीतीश के सुशासन में जंगलराज! जमुई में पुलिस वाले दौड़ा-दौड़ा कर पीटे गए
बिहार: महिला दारोगा रोती रहीं, कमांडो हाथ जोड़ते रहे, लोग दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे
हम रसखान के दोहे गाते हैं, कलाम को भी सलूट करते हैं : धीरेंद्र शास्त्री का हिंदुत्व और भगवा आतंकवाद पर बड़ा बयान
कागज की नाव बनी सीमेंट से भरी पिकअप, नदी में बही!
रूस का कहर: कीव पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार, मंत्री परिषद भवन निशाने पर, बच्चे समेत 3 की मौत!
मुस्लिम मुझे मारना चाहते हैं : FBI ने दी जानकारी, कुरान जलाने वाली ट्रंप समर्थक का हिंदुओं पर बड़ा बयान
जीएसटी का असर: टाटा मोटर्स के बाद महिंद्रा और रेनॉल्ट ने भी घटाईं कीमतें, जानिए कितना हुआ फायदा!