रूस का कहर: कीव पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार, मंत्री परिषद भवन निशाने पर, बच्चे समेत 3 की मौत!
News Image

युद्धविराम की कोशिशों के बीच रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला।

मंत्रिपरिषद भवन की छत से धुआं उठता देखा गया, वहीं दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। इस हमले में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बीते दो हफ्तों में यह कीव पर दूसरा सबसे बड़ा हमला है, जिससे दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की उम्मीदें और धूमिल हो गई हैं।

हमलों में मारे गए लोगों में एक साल का मासूम बच्चा भी है, जिसका शव मलबे से निकाला गया। हमलों में कीव की एक सरकारी इमारत जलकर खाक हो गई।

कीव प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि यह हमला बेहद खतरनाक था और जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि सितंबर के पहले छह दिनों में ही रूस 1300 से ज्यादा ड्रोन हमले, 900 गाइडेड बम और 50 से अधिक मिसाइलें दाग चुका है।

जेलेंस्की ने कहा कि हालात बेहद गंभीर हैं और युद्ध थमने के बजाय और भड़क रहा है।

कीव में डार्नित्स्की जिले की एक रिहायशी इमारत की दो मंजिलों में आग लग गई, जबकि पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में 9 मंजिला बिल्डिंग मिसाइल हमले की वजह से धधक उठी।

यह पहला मौका है जब रूस ने सीधे सरकारी मुख्यालय और रिहायशी ढांचे को बड़े पैमाने पर निशाना बनाया है।

कीव के अलावा क्रेमेनचुक शहर में दर्जनों धमाकों की खबर है। मेयर विटाली मालेत्स्की ने बताया कि धमाकों से कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वहीं, क्रिवी रिह में रूसी हमलों ने ट्रांसपोर्ट और शहरी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया। दक्षिणी शहर ओडेसा में भी रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया गया है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए पोलैंड ने अपनी वायुसेना को सक्रिय कर दिया है। पोलिश आर्म्ड फोर्सेज ने कहा कि पश्चिमी यूक्रेन पर हवाई हमलों का खतरा मंडरा रहा है, इसलिए हमने एयर डिफेंस के लिए कदम उठाए हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पहले ही बता चुके हैं कि सितंबर के शुरुआती छह दिनों में रूस ने 1300 से ज्यादा ड्रोन, 900 गाइडेड बम और 50 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। ऐसे में यह साफ हो गया है कि युद्ध थमने की बजाय और भड़क रहा है और दोनों देशों के बीच किसी भी तरह की शांति वार्ता की संभावना बेहद कम है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

US ओपन 2025: सबालेंका की ऐतिहासिक जीत, RCB को मिली राशि से दोगुनी प्राइज मनी!

Story 1

सिकंदर रजा का धमाका: कोहली और सूर्यकुमार का रिकॉर्ड ध्वस्त!

Story 1

रांची के ओम गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 13 हिरासत में

Story 1

काशी में लाट भैरव की बरात: भैरवी संग विवाह, बाबा के जयकारों से गूंजी नगरी!

Story 1

मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर वाली रंगोली बनाने पर केरल में RSS के 27 कार्यकर्ताओं पर FIR, भाजपा ने उठाए सवाल

Story 1

एशिया कप 2025: दुबई में संजू सैमसन के नारों से गूंजा स्टेडियम, हैरान हुए टीम इंडिया के साथी, सूर्यकुमार ने लिए मजे

Story 1

बिहार को 11 सालों में क्या मिला? SIR विरोध पर राउत का बड़ा बयान, विपक्ष को UBT का समर्थन

Story 1

एशिया कप 2025: NRI गेंदबाज आयुष शुक्ला मचाएंगे धमाल, T20 में चारों ओवर मेडन, रोहित शर्मा भी शिकार!

Story 1

उत्तराखंड में फिर कहर: बादल फटने से तबाही, घर बहे, कारें दबीं

Story 1

पाकिस्तान में लाइव क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत